उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों की भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के नतीजे की घोषणा कर दी है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक पर भी सीधे अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.
यूपीपीसीएल जेई परीक्षा 2018 उत्तर प्रदेश भर में 27 अगस्त 2018 को आयोजित की गई. यूपीपीसीएल द्वारा कुल 226 रिक्तियां अधिसूचित की गई. यूपीपीसीएल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के माध्यम से 449 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यूपीपीसीएल जेई परीक्षा कट ऑफ कुल अंक का 30% है.
यूपीपीसीएल जेई परीक्षा में शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. दस्तावेज़ सत्यापन 28 और 29 अक्टूबर 2018 को आयोजित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation