उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. (मुख्य) परीक्षा, 2009
सामान्य अध्ययन
प्रथम प्रश्न - पत्र का हल
(अध्यायवार विश्लेषण सहित व्याख्या)
प्राचीन इतिहास
प्रागैतिहासिक काल
1. नवदातोली किस राज्य में अवस्थित है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
2. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से सम्बन्धित है?
(a) बुदिहाल
(b) संगन कल्लू
(c) कोलडिहवा
(d) ब्रह्मगिरी
वैदिक सभ्यता
3. उस जनजाति का नाम बतलाइये जो ॠग्वेदिक आर्यों के पंचजन से सम्बन्धित नहीं है?
(a) यदु
(b) पुरु
(c) तुर्वस
(d) किकट
4. निम्नलिखित अभिलेखों में से कौन सा ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है?
(a) मान सेहरा
(b) शहबाजगढी
(c) बोगजकोई
(d) जुनागढ
5. किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रिया कहा गया है?
(a) ॠग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
बौद्ध, जैन, भागवत एवं शैव धर्म
6. भूमि स्पर्श मुद्र की सारनाथ बुद्ध मूर्ति सम्बन्धित है -
(a) मौर्य काल से
(b) शुंग काल से
(c) कुषाण काल से
(d) गुप्त काल से
मौर्य एवं मौर्योत्तर काल
7. निम्नलिखित में से कौन स्त्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है?
(a) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(b) मेगनस्थनीज का इण्डिका
(c) विशाखदत्त का मुद्राराक्षस
(d) अशोक का अभिलेख
8. निम्नलिखित में से किस शासक को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?
(a) कुजुल कडफिस
(b) विम कडफिस
(c) कनिष्का प्रथम
(d) हुविष्क
गुप्तकाल एवं गुप्तोतर काल
9. निम्नलिखित साहित्य की शास्त्रीय पुस्तको में से कौन गुप्त काल में लिखी गई थी?
1.अमरकोश
2.कामसूत्र
3.मेघदूत
4.मुद्राराक्षस
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
कूट:
(a) केवल 1 तथा
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1,2 तथा 3
(d) 1,2,3 तथा 4
10. प्राचीन भारत में सिंचाई टैक्स को कहते थे -
(a) बिदकभागम
(b) हीरण्य
(c) उदरंग
(d) उपरनिका
800 ई. से 1200 ई. तक की राजनैतिक - सामाजिक स्थिति
11. एलीफैन्टा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाये गये मंदिरों का श्रेय दिया जाता है -
(a) चालुक्यों को
(b) चोलों कों
(c) पल्लवों को
(d) राष्ट्रकूटों को
12. निम्नलिखित मध्यकालीन विद्वानों/लेखको में कौन जैन धर्म का अनुयायी था?
(a) मालाधार वसु
(b) हेमचन्द्र सूरी
(c) पार्थसारथी
(d) सायण
मध्यकालीन इतिहास
दिल्ली सल्तनत
13. दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है की उसने रक्त और लौह की नीति अपनायी थी?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) जलालुद्दीन फिरोज खजली
(d) फिरोजशाह तुगलक
14. सूची - I को सूची - II सुमेलित कर नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये -
सूची - I सुची - II
A.तारीखे हिन्द 1.इब्नबतूता
B.तारीखे दिल्ली 2.मिनहाज
C.रेहला 3.अल्बेरूनी
D.तबकाति नासिरी 4.खुसरो
कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
15. दिल्ली का कौन सा सुल्तान अशोक स्तम्भ को दिल्ली लाया था?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) मुम्मद बिन तुगलक
(d) कुत्तुबुद्दीन ऐबक
मुग़ल साम्रज्य
16. कृषको की सहायता हेतु किस मध्ययुगीन शासक ने “पट्टा एवं “कबूलियत” की व्यवस्था प्रारम्भ की थी?
(a) अलाऊद्दीन खलजी
(b) ग्यासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) शेरशाह
17. संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
18. निम्नलिखित बातो में से कौन एक मुग़ल मनसबदरी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?
(a) इसमें 33 वर्ग थे
(b) उन्हें ‘मशरुत’ अथवा सशर्त पद प्राप्त होते थे
(c) उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था
(d) समस्त कार्यकारी एवं सैन्य अधिकारियो को मनसब प्रदान किये जाते थे
19. किस मुग़ल सेनानायक के साथ शिवाजी ने पुरन्दर की संधि (1665 ई.) पर हस्ताक्षर किये थे?
(a) जयसिंह
(b) जसवन्त सिंह
(c) शाइस्ता खां
(d) अफजल खां
20. निम्नलिखित बादशाहों में से किसको एक ‘प्रबुद्ध निरकुंश’ कहा जा सकता है?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
21. निम्नलिखित युद्ध में से किस एक बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?
(a) पानीपत का युद्ध
(b) खानवा का युद्ध
(c) चंदेरी का युद्ध
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. चित्रकला की मुग़ल शैली का प्रारम्भ किया था -
(a) अकबर ने
(b) हुमायुं ने
(c) जहांगीर ने
(d) शाहजहां ने
23. निम्नलिखित युग्मो में से कौन सा एक सुमेलित है?
(a) बाबर - तुजुक - ए – बाबरी
(d) हुमायूँ - हुमयूँनामा
(c) शेरशाह - तारीखे शेरशाही
(d) अकबर - तबकाते अकबरी
आधुनिक इतिहास
मुग़ल साम्राज्य का विघटन एवं यूरोपीय वाणिज्य का प्रारम्भ
24. निम्नलिखित में से किसे “स्वर्ग से उत्पत्र सेनानयक” कहा गया?
(a) अल्बुकर्क
(b) राँबर्ट क्लाइव
(c) फ़्रांसिसी डुप्ले
(d) लॉर्ड कर्नवालिस
25. टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 में हराया था
(a) हैदराबाद में
(b) पोलिलुर में
(c) सेरिंगपटनम में
(d) निजामबाद में
सामाजिक, सांस्कृतिक, जागृति, निम्नजाति, मजदुर संघ एवं किसान आन्दोलन
26. सत्य शोधक आन्दोलन चलाया था
(a) छत्रपति साहूजी महाराजा ने
(b) बी.आर.अम्बेदकर ने
(c) ज्योतिराव फुले ने
(d) टी.एन.नायर ने
27. राजा राम मोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था थी-
(a) ब्रहा समाज
(b) आत्मीय सभा
(c) ब्रहा सभा
(d) तत्वबोधानी सभा
स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्रीय आन्दोलन
28. लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था-
1.अबुल कलाम आजाद ने
2.जवाहरलाल नेहरु ने
3.सरदार पटेल ने
4.राजेन्द्र प्रसाद ने
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये
कूट:
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4
29. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम कौन सा है?
I.क्रिप्स मिशन
II.गांधी इरविन समझौता
III.साइमन कमीशन
IV.देशका विभाजन
(a) I,II,III,IV
(b) II,I,IV,III
(c) II,I,III,IV
(d) III,II,I,IV
30. कौन भारत का वाइसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड मेयो
31. किस गवर्नर जनरल के समय भारतीय भाषा प्रसार अधिनियम समाप्त किया गया?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड डफरिन
32. “ब्रिटिश सरकार भारत के विभाजन के लिए उत्तरदायी नहीं है|” उपर्युक्त कथन का श्रेय दिया जाता है
(a) अबुल कलाम आज़ाद को
(b) लॉर्ड ऐटली को
(c) लॉर्ड माउंटबेटन को
(d) महात्मा गांधी को
33. महात्मा गांधी ने प्रथम सत्यग्रह अभियान चलाया था
(a) बारडोली में
(b) बड़ौदा में
(c) चम्पारन में
(d) डांडी में
34. युगान्तर पार्टी का नेतृत्व किया था
(a) जतीन्द्रनाथ मुकर्जी ने
(b) सचिन्द्रनाथ सान्याल ने
(c) रासबिहारी बोस ने
(d) सुभाषचंद्र बोस ने
35. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनहैपी इण्डिया - बाल गंगाधर तिलक
(b) दुर्गेश नन्दिनी - बंकिमचन्द्र चटर्जी
(c) इण्डिया विन्स फ्रीडम - अबुल कलाम आजाद
(d) पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रुल इन इण्डिया - दादाभाई नौरोजी
36. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओ को पढ़े -
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कराची अधिवेशन 1931
2. राजगुरु की फांसी
3. गाँधी - इरविन समझौता
घटनाओं का सही कालानुक्रम नीचे दिये गये कूट से पता करें -
कूट:
(a) 3, 2, 1
(b) 1, 2, 3
(c) 2, 3, 1
(d) 1, 3, 2
37. यह कथन,
“हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आज़ादी के प्रयास में दिवंगत होंगे|” किससे जुडा है?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) व्यक्तिगत सत्यग्रह
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
38. 1 नवम्बर 1858 को महारानी विक्टोरिया को घोषणापत्र पढ़कर सुनकर था लॉर्ड कैनिंग ने
(a) इलाहाबाद में
(b) कलकत्ता में
(c) बम्बई में
(d) मद्रास में
39. “माउण्टबेटन एण्ड दी पार्टीशन ऑफ़ इंडिया” पुस्तक क्र लेखक थे -
(a) लारी कॉलिन्स एण्ड डोमिनिक लापियेरे
(b) एम.एन.दास
(c) लुईस फिशर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. पुणे स्वराज संकल्प को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में किसने प्रस्तुत किया था?
(a) बी.जी.तिलक
(b) जे.एल.नेहरु
(c) एम.के. गाँधी
(d) सरदार पटेल
भारत का भूगोल
भौतिक संरचना/अपवाह तंत्र/मानव भूगोल
41. हमारी सहायक नदी है -
(a) भीमा कि
(b) गोदावरी की
(c) कृष्णा कि
(d) तुंगभद्रा की
मानसून, वन, मिट्टी, सिंचाई परियोजनाएँ, कृषि
42. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके चावल उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये तथा दिये कूट से सही उत्तर चुनिये -
1.आन्ध्र प्रदेश
2.पंजाब
3.उत्तर प्रदेश
4.पच्श्रिम बंगाल
कूट:
(a) 2,1,4,3
(b) 3,4,1,2
(c) 4,1,3,2
(d) 4,3,2,1
43. रानी लक्ष्मीबाई बाँध अवस्थित है -
(a) बेतवा नदी पर
(b) केन नदी पर
(c) रिहन्द नदी पर
(d) टोंस नदी पर
44. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
शक्ति परियोजना राज्य
(a) जवाहर सागर राजस्थान
(b) नागार्जुन सागर आंध्र प्रदेश
(c) शिवसमुद्रम केरल
(d) गान्धी सागर मध्य प्रदेश
45. कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है|
कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है|
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये -
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) कि सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) कि सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(d) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
खनिज, शक्ति संसाधन एवं उघोग व व्यापार
46. निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) अमलाई – छत्तीसगढ़
(b) बल्लारपुर - महाराष्ट्र
(c) ब्रजरानगर – उड़ीसा
(d) राजमुन्द्री - आन्ध्र प्रदेश
47. भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता है -
(a) आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(b) पंजाब एवं हरियाणा
(c) पंजाब एवं उत्तर प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
48. कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में है -
(a) छत्तीसगढ़, झारखंड तथा उड़ीसा
(b) झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा
(c) उड़ीसा,छत्तीसगढ़ तथा झारखंड
(d) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश
49. भारत में टिन का अग्रगण्य उत्पादक है -
(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) उड़ीसा
50. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अगगुरी – पेट्रोलियम
(b) लांजगढ़ - बाक्साइट
(c) कम्पटी – तांबा
(d) बेलारी - लौह अयस्क
परिवहन
51. निम्नलिखित में से देश का सबसे लम्बा आन्तरिक जलमार्ग कौन सा है?
(a) काकीनाडा – मरक्क्म
(b) कोल्लम - कोट्टापुरम
(c) सदिया – धुबरी
(d) इलाहाबाद - हल्दिया
52. उत्तर - दक्षिण तथा पूर्वी - पश्चिम गलियारे मिलते है -
(a) झाँसी में
(b) कानपूर में
(c) लखनऊ में
(d) वाराणसी में
विश्व का भूगोल
स्थल मण्डल
53. किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है?
(a) जापान
(b) इंडोनेशियाई
(c) सूरीनाम
(d) गुयाना
54. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है -
(a) केन्या में
(b) मलावी में
(c) तन्जानिया में
(d) जाम्बिया में
55. ‘अफ्रीका का सींग’ में किसे सम्मिलित नही किया जाता है?
(a) इथोपिया
(b) इरीट्री
(c) सोमालिया
(d) सूडान
56. संयक्त राज्य अमेरकी कि डेथ वैली अवस्थित है -
(a) अलास्का राज्य में
(b) कैलिफ़ोर्निया राज्य में
(c) मेन राज्य में
(d) अटलांटा राज्य में
आर्थिक भूगोल
57. विश्व में कहवा के दो अग्रगण्य उत्पादक है -
(a) ब्राजील तथा कोलिम्बया
(b) ब्राजील तथा वियतनाम
(c) मेक्सिको तथा भारत
(d) इथोपिया तथा मेक्सिको
58. यूरोनियम का सबसे बड़ा भंडार पाया जाता है -
(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) कनाडा में
(c) कजाखस्तान में
(d) दक्षिण अफ्रीका में
59. संसार में टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है -
(a) भारत
(b) जापान
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
मानव भूगोल एवं मानचित्रावली
60. इनूइट लोग नहीं पाये जाते है -
(a) आलास्का में
(b) ग्रीनलैण्ड में
(c) कनाडा में
(d) स्वीडन में
जनसंख्या एवं नगरीकरण
61. विश्व कि नगरीय जनसंख्या उसकी ग्रामीण जनसंख्या से बढ़ गईं वर्ष -
(a) 2001 में
(b) 2004 में
(c) 2009 में
(d) 2010 में
62. निम्नलिखित में से कौन सा बिन्दु राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के अंतगर्त निर्मित 10-वर्षीया कार्य योजन का अंग नहीं है?
(a) स्वंय सहायता समूहों का उच्चतर संलग्नता
(b) नि:शुल्क एवं अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा
(c) विवाहों एवं गर्भधारण का अनिवार्य पंजीकरण
(d) ऐसे पुरुषों के लिए विशेष पुरस्कार जो अत्य परिवार नियोजन उपायों का उपयोग करते हों
63. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी जनसंख्या घनत्व (2001) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये| सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिये गये कूट का उपयोग कीजिये -
1. बिहार
2. केरल
3. उत्तर प्रदेश
4. पश्चिम बंगाल
कूट:
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 2, 4, 1, 3
64. उत्तर प्रदेश कि जनसंख्या अधिक है -
1. ब्रजील
2. इंडोनेशिया
3. जापान
4. रूस
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 3 तथा 4
65. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी मलिन बस्ती के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये| नीचे दिये कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये -
1. आंध्र प्रदेश
2. महाराष्ट्र
3. उत्तर प्रदेश
4. पश्चिम बंगाल
कूट:
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 2, 3, 1
66. भारत में नगरीकरण में सर्वाधिक दशकीय प्रतिशत वृद्धि देखी गयी है -
(a) 1961 71 में
(b) 1971 81 में
(c) 1981 91 में
(d) 1991 2001 में
67. नगरीय गलियारे सम्बन्धित है -
(a) नगरीय क्रियाकलापों को विस्तार देने से
(b) नगरीय परिवहन संकटो से
(c) ग्रामीण - नगरीय उपांत से
(d) प्रति नगरीकरण से
अर्थव्यवस्थ
गरीबी एवं बेरोजगारी
68. ‘नेशनल काउन्सिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च’ के एक सर्वक्षण के अनुसार (जिसके आंकडे हाल में घोषित हुए है), भारत के किस राज्य में आबादी का अधिकतम प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे है?
(a) झारखंण्ड
(b) बिहार
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
आर्थिक नियोजन एवं राष्ट्रीय आय/बजट
69. संसद में 26-2-10 को प्रस्तुत बजट आकलन 2010-11 के अनुसार केंद्रीय योजना व्यव में सम्मिलित निम्नलिखित क्षेत्रों को उनके योजना व्यय के अनुसार अवरोही क्रम व्यवस्थित कीजिये –
1. ग्रामीण विकास
2. ऊर्जा
3. परिवहन
4. समाजिक सेवायें
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से किजिये -
कूट:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 4, 3, 2, 1
70. नई डब्ल्यू.पी.आई. श्रृंखला का प्रारम्भ हुआ –
(a) 1 अप्रैल 2010 को
(b) 1 जुलाई, 2010 को
(c) 15 अगस्त, 2010 को
(d) 14 सितम्बर, 2010 को
71. व्यवसयिक सम्पत्तियों के न्यासिता सिध्दान्त का प्रतिपादन किया -
(a) हेनरी फेयोल ने
(b) महात्मा गाँधी ने
(c) जवाहरलाल नेहरु ने
(d) कार्ल मार्क्स ने
कृषि, उघोग एवं व्यापार
72. ऐगमार्क एक्ट भारत में काबू लागू किया गया?
(a) 1937 में
(b) 1952 में
(c) 1957 में
(d) 1965 में
73. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. भारत के प्रथम EPZ कि स्थापना हुई थी 1965 में|
2. भारत वर्ष में SEZ नीति बनाई गयी थी 2000 में|
3. वड़ोदरा पटोला सिल्क के लिए प्रसिद्ध है|
4. मध्य प्रदेश में पत्रा, सोने कि खानों के लिए प्रसिद्ध है|
इन कथनों में,
(a) केवल 1, 2 तथा 3 सही है
(b) केवल 2, 3 तथा 4 सही है
(c) केवल 3 तथा 4 सही है
(d) सभी सही है
74. कथन (A): भारत म दालों कि कमी है, परन्तु प्रोटीन कि नहीं|
कारण (R) : दालों कि माँग कि वरीयता है|
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R),(A) कि सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, परन्तु (R),(A) कि सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
मुद्रा/बैंकिंग एवं कर प्रणाली, केन्द्र राज्य वित्तीय सम्बन्ध
75. तेरहवें वित्त आयोग दुवारा केंद्रीय कर राजस्व को राज्यों ,में कितने प्रतिशत बाँटने हेतु संस्तुति कि गयी है?
(a) 30.5%
(b) 31.0%
(c) 32.0%
(d) 32.5%
76. ‘साखपत्र’ प्रस्तुत करना होता है -
(a) निर्यातकर्ता दुवारा
(b) आयातकर्ता दुवारा
(c) आयतकर्ता और निर्यातकर्ता दोनों दुवारा
(d) जहाजी कम्पनी दुवारा
77. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते है -
(a) भारतीय रिजर्व बैंक दुवारा
(b) राज्य सरकारों दुवारा
(c) व्यापारिक बैंकों दुवारा
(d) सेबी दुवारा
78. निम्नलिखित संगठनों म से कौन सा, निर्यातकों कि वीभिन्न जोखिमो हेतु बीमा प्रदान करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) स्टेट ट्रेडिंग काँरपोरेशन ऑफ़ इण्डिया
(c) एक्सिम बैंक
(d) एक्सपोर्ट क्रेडिट एण्ड गर गारण्टी कॉरपोरेशन
79. ‘क्षतिपूर्ति’ का सिद्धांत लागू नहीं होता -
(a) जीवन बीमा पर
(b) समुद्री बीमा पर
(c) अग्नि बीमा पर
(d) ऊपर्युक्त सभी पर
भारत का विदेश व्यापार एवं आर्थिक संगठन, शेयर बाजार
80. ‘इन्साइड ट्रेडिंग’ सम्बन्धित है -
(a) सार्वजानिक व्यय से
(b) करारोपण से
(c) शेयर बाजार से
(d) हवाला से
विज्ञान
रसायन विज्ञान
81. शुष्क बर्फ होती है -
(a) तरल नाइट्रोजन
(b) जल कि बर्फ
(c) ठोस कार्बन डाइआक्साइड
(d) जमा हुआ एथेनोल
कृषि,पशुपालन एवं डेयरी
82. गन्ने में प्रजनन का कार्य किया जा रहा है -
(a) लखनऊ में
(b) शाहजहाँपुर में
(c) श्रावस्ती में
(d) कोयम्बटूर में
83. धान का टुगंरों विषाणु प्रसारित होता है -
(a) तना छेदक द्वारा
(b) गन्धी बग द्वारा
(c) गालमिज द्वारा
(d) हरी पत्ती के फुदके द्वारा
84. वायुमंडलय के नत्रजन का स्थितिकरण ने करने वाली दलहनी फसल है -
(a) चना
(b) मटर
(c) राजमा
(d) मुंग
85. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) गेहूँ गेहुंसा
(b) आलू पिछौती झुलसा
(c) बाजार अर्गट
(d) गात्रा वुकनी रोग
86. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सुचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. एफ.ए.ओ.मुख्यालय 1.शिमला
B. केंद्रीय ऐगमार्क प्रयोगशाला 2.कटक
C. केंद्रीय चावल शोध संस्थान 3.रोम
D. केंद्रीय आलू शोध संस्थान 4.नागपुर
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 1 2
87. निम्नलिखित म से कौन दुग्ध का विपणन करता है?
(a) सी.ए.सी.पी.
(b) जी.सी.एम.एम.एफ.
(c) नाफेड
(d) ट्राईफेड
88. कृषि के अंतर्राष्ट्रीय समझौतै के अनुसार ‘ग्रीन बॉक्स’ में कौन सी आर्थिक सहायता समिमिलित कि जाती है?
1. कृषि अनुसंधान
2. उर्वरक
3. सिंचाई
4. पादप संरक्षण
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4
89. 2006-07 तथा 2009-10 के दौरान भारत में गेहूँ का उत्पादन-
(a) बढ़ा है
(b) घटा है
(c) उतार - चढाव महसूस करता रहा है
(d) अपरिवर्तनशील रहा है
विज्ञान प्रौघोगिकी
90. ‘सायबर’ आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ‘सेन्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवान्सड कंप्यूटिंग” ने एक नये सॉफ्टवेयर का विकास किया है, जिसके कहते है
(a) अवरोध
(b) नयन
(c) त्रिकाल
(d) इनमे से कोई नहीं
91. निम्नलिखित एन.टी.पी.सी. संयंत्रों में कौन गैस आधारित नहीं है?
(a) औरैया
(b) आवंला
(c) दादरी
(d) टांडा
92. तमिलनाडू के कुडनकुलम में रूस परमाणु भट्ठियों की कितनी इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6
93. पोखरन नाभिकीय परीक्षण - 1974 का आधिकारिक कोड था -
(a) स्माइलिंग बुद्ध
(b) थंडर बोल्ट
(c) फ्लाइंग गरुड़
(d) अग्नि परीक्षा
94. गरिमा II नाम है एक -
(a) क्लोन्ड भैंस का
(b) क्लोन्ड गाय का
(c) क्लोन्ड भेड़ का
(d) बीटी टमाटर का
95. ब्रह्मोस के बारे मी निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है?
(a) यह एक पराध्वनिकी परिभ्रमण प्रक्षेपारत्र है
(b यह भारत में रूस के सहयोग से बनाया गया है
(c) इसे दाग कर सफल परीक्षण बंगाल कि खाड़ी में 22 मार्च 2010 को किया गया
(d) उसकी उड़ान परास 400 कि.मी. है
96 .यु. एस. ए. की नेशनल इंस्टीट्यूट ओफ़ स्टैंण्डर्ड्स एण्ड टेक्नोलॉजी के भौतिक वेत्ताओ ने एक ऐसी परमाणु घडी का निर्माण किया है जिसे विश्व की सर्वाधिक सही समय देने वाली घडी माना गया है| यह आधारित है-
(a) पारे के परमाणु पर
(b) टाइटेनियम के परमाणु पर
(c) प्लेटिनम के परमाणु पर
(d) एल्युमिनियम के परमाणु पर
97. कथन (A) : जैविक कृषि हरित गृह गैसों के उत्सर्जन को घटाती है|
कारण (R) : वह मिट्टी में CO2 के समावेशन में सहायक होती है|
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) कि सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) कि सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
98. क्लोनल वरण का प्रयोग किया जा सकता है-
(a) मूंगफली में
(b) सरसोँ में
(c) गेहूं में
(d) आलू में
पर्यावरण एवं पारिस्थितिक
99. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) महान हिमालयी राष्ट्रीय उद्यान मनाली
(b) राजाजी नेशनल उद्यान देहरादून
(c) केवलदेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर
(d) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जबलपुर
100. भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है -
(a) अंकलेश्वर
(b) लखनऊ
(c) लुधियाना
(d) रायपुर
101. निम्नलिखित में से कौन एक यूनेस्को के जैवमंडल निचय कि सूची में नहीं है?
(a) सुन्दरबन
(b) मन्नार कि खाड़ी
(c) कच्छ का रण
(d) नीलगिरी
प्रादेशिक सामन्य - ज्ञान
102. उत्तर प्रदेश, निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?
1. आलू
2. चावल
3. गन्ना
4. तम्बाकू
सही उत्तर का चयन नीचे गये कूट से कीजिये:
कूट:
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 3
103. .भातखण्डे संगीत संस्थान, लखनऊ डीम्ड विश्वविद्यालय बना -
(a) 1998 में
(b) 2001 में
(c) 2003 में
(d) 2004 में
104. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) आमिर खुसरो-ऐटा
(b) मिर्जा गालिब-आगरा
(c) जोश-मलीहाबाद
(d) रामप्रसाद बिस्मिल-इलाहाबाद
105. उत्तर प्रदेश में विकास केंद्र परियोजन का शुभाराम्भ किया गया था-
(a) अक्टूबर, 2001
(b) सितम्बर, 2005
(c) दिसम्बर, 2005
(d) फरबरी, 2006
106. कार्तिक एक लोकनृत्य है-
(a) बुंदेलखण्ड का
(b) अवध का
(c) पूर्वांचल का
(d) रोहिलखण्ड का
107. उत्तर प्रदेश का कौन व्यापार कर जोन अधिकतम व्यापार कर संग्रह करता है?
(a) गाजियाबाद
(b) कानपूर
(c) लखनऊ
(d) नोयडा
108. कथन (A) : उत्तर प्रदेश के देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 9.4% कि भागीदारी है|
कारण (R) : उत्तर प्रदेश कि देश के कुल निर्यात में 66% कि भागीदारी है|
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही तथा (R), (A) कि सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) कि सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
109. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है -
(a) देवीपाटन
(b) कौशाम्बी
(c) कुशीनगर
(d) सारनाथ
110. सूची-I तथा सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सुचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये:
सूची–I (औघोगिक संस्थान) सूची-II (नगर)
A. इण्डियन टेलीफ़ोन इंडस्ट्रीज 1. कानपूर
B. ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री 2. रायबरेली
C. कृत्रिम अंग निर्माण निगम 3. झांसी
D. उर्वरक कारखाना 4. फूलपुर
कूट:
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 4 3 1 2
(c) 2 3 1 4
(d) 4 2 1 3
111. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कोजिये तथा सुचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये:
सूची-I (मेला) सूची-II(जिला)
A. गोविन्द सहाब 1. बहराइच
B. कैलाश मेला 2. सहारनपुर
C. सैयद सालर 3. आजमगढ़
D. शकुम्भरी देवी 4. आगरा
कूट:
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 4 1 2
(c) 3 1 4 2
(d) 1 4 2 3
112. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलो को जनसंख्या (2001) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
1.इलाहाबाद
2.गोरखपुर
3.लखनऊ
4.मथुरा
कूट:
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 1, 2, 3
113. निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?
(a) बिन्दा दीन
(b) उस्ताद दुल्हे खां
(c) मेहंदी
(d) इलियास खां
114. उ.प्र. में मूल्य वर्धित कर (वैट) लागू हुआ-
(a) 1 अप्रैल, 2007 से
(b) 1 जनवरी, 2008 से
(c) 1 जनवरी, 2009 से
(d) 1 अप्रैल, 2008 से
115. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री उ.प्र. के अमेठी में स्थापित कि जा रही है|
2. उ.प्र. में फिरोजबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है|
3. यू.पी. डेस्को इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अंतगर्त एक निगम है|
4. प्रथम पॉलिएस्टर रेशो फैक्ट्री, उ.प्र. के बारांबकी में स्थापित कि गयी है|
इन कथनों में,
(a) केवल 1 तथा 2 सही है
(b) केवल 2 तथा 3 सही है
(c) केवल 3 तथा 4 सही है
(d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
116. उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की
(a) 5वीं पंचवर्षीय योजना में
(b) 6वीं पंचवर्षीय योजना में
(c) 10वीं पंचवर्षीय योजना में
(d) 11वीं पंचवर्षीय योजना में
117. हिन्दू - मुस्लिम एकता का प्रतिक सुलह कुल उत्सव उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाता है -
(a) मेरठ में
(b) अलीगढ में
(c) लखनऊ में
(d) आगरा में
118. द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर प्रदेश में शुभारम्भ हुआ था -
(a) 1952 में
(b) 1995 में
(c) 2001 में
(d) 2005 में
119. निम्नलिखित में से कौन सा एक उ.प्र. के संदर्भ में सही सुमेलित नहीं है?
(a) खाघ अनुंसधान एवं विश्लेषण केन्द्र - लखनऊ
(b) खाघ पार्क - नोयडा
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विव्श्रविघालय - मेरठ
(d) भारतीय दलहन शोध संस्थान - आगरा
120. उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर एडेड डिजाइननिंग परियोजना का केंद्र स्थित है-
(a) आगरा में
(b) इलाहाबाद
(c) कानपूर में
(d) लखनऊ में
121. उत्तर प्रदेश कि जनसंख्या वृद्धि कि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही –
(a)1941-51 के दशक में
(b) 1951-61 के दशक में
(c) 1961-71 के दशक में
(d) 1971-81 के दशक में
122. उत्तर प्रदेश में नगरीय संख्या कि उच्चतम वृद्धी दर रही-
(a) 1961-71 के दौरान
(b) 1971-81 के दौरान
(c) 1981-91 के दौरान
(d) 1991-2001 के दौरान
समसामयिकी
123. संयुक्त राष्ट्र महासंग द्वारा 2010 को “युवा का अंतराष्ट्रीय वर्ष” उद्घोषित किया गया है| युवा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष किस तिथि से प्रारम्भ होता है?
(a) जनवरी 1, 2010
(b) अगस्त 1, 2010
(c) अगस्त 12, 2010
(d) जनवरी 12, 2010
124. भारत ने यूनाइटेड किंगडम के साथ “असैनिक परमाणु सहयोग समझौता” किया-
(a) फरवरी, 2010 में
(b) जनवरी, 2010 में
(c) मार्च,2010 में
(d) अप्रैल, 2010 में
125. 6 मई, 2010 के संसदीय चुनाव के परिणामस्वरूप यूनाइटेड किंगडम में बनाई गईं साझा सरकार का नेता किसे चुना गया?
(a) निक क्लेग
(b) टोनी ब्लेयर
(c) डेविड कैमरन
(d) मारग्रेट थैचर
126. वे देश जिनके मध्य अप्रैल 2010 में “सामरिक हथियार कटौती सन्धि” (START) पर हस्ताक्षर किये गये
है-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं रूस
(b) रूस एवं चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरका एवं चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरका एवं उत्तरी कोरिया
127. अप्रैल 2010 में हुई विमान दुर्घटना जिसमे पोलैण्ड के राष्ट्रपति की मृत्यु हुई थी -
(a) पोलैण्ड मॉं
(b) रूस में
(c) जर्मनी में
(d) इटली में
128. किस मध्य एशियाई देश के राष्ट्रीय अप्रैल 2010 में अपने देश को छोड़कर भाग गए तथा अपना त्यागपत्र दे दिया?
(a) कंजाखस्थान के
(b) कीर्गिस्तान के
(c) तुर्कमेनिस्तान के
(d) उज्बेकिस्तान के
129. मार्च 2010 में निम्न में से किसे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(a) प्रो. राकेश मोहन
(b) प्रो. भगवती
(c) एस.रामादुरई
(d) प्रो. मनोरंजन मिश्रा
130. अगस्त 2010 में विश्व युवा महोत्सव आयोजित हुआ था -
(a) मेक्सिको सिटी में
(b) मास्को में
(c) बीजिंग में
(d) टिकियो में
131. किसे अतंर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है?
(a) डेसमांड टूटू
(b) नेल्सन मन्डेला
(c) आंगसांग सू की
(d) शबाना आजमी
132. विश्व व्यापार संगठन की चौथी मंत्री - स्तर बैठक हुई थी -
(a) सिंगापुर में
(b) जेनेवा में
(c) सियाटिल में
(d) दोहा में
133. निम्नलिखित में से कौन उन कलाकरों की सूची में सम्मिलित नहीं है जिनकी यादगार में भारतीय डाक एवं तार विभाग ने फरवरी 24, 2010 को डाक टिकट जारी करने की घोषणा की?
(a) काननदेवी
(b) मीनाकुमारी
(c) नूतन
(d) मधुबाला
134. वह व्यक्ति जिसने 2010 के दौरान तीन ग्रैंड स्लैम्स जीते हैं, है -
(a) अद्रें अगासी
(b) राफेल नडाल
(c) रोजर फेडरर
(d) राय इमर्सन
135. 16 अंकीय विशिष्ट (unique) पहचान करने वाली संख्या, जो देश के प्रत्येक व्यक्ति को निर्दिष्ट की जाएगी की जो बैण्ड नाम दिया जायेगा, वह है -
(a) पहचान
(b) माध्यम
(c) आधार
(d) आभार
136. निम्नलिखित में से किसे आई.सी.सी. द्वारा “हाँल ऑफ़ फेम” में मार्च 2010 में सम्मिलित किया गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) सुनील गावस्कर
(c) कपिल देव
(d) अनिल कुम्बले
137. 2010 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीता था-
(a) हरटा मुलर ने
(b) आंद्रे जीन ने
(c) वरगस लिओस ने
(d) के. नोवोसेल्वो ने
138. प्रथम भारतीय जिसने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप - 2010 जीती थी, है-
(a) अनिल कुमार
(b) राजेन्द्र कुमार
(c) रविन्द्र सिंह
(d) सुशील कुमार
139. निम्नलिखित में से वह कौन है जिसने बॉक्सिंग विश्व चैम्पियनशिप को पंच बार लगातार जीता है?
(a) रवि बाला चारू
(b) रवि कातुलू
(c) एम.सी. मैरीकोम
(d) अमनदीप सिंह
विविधा
140. सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुन्दरम् की रचना की थी-
(a) महेन्द्रनाथ सिंह ने
(b) नन्दकिशोर शर्मा ने
(c) शिवनन्दन नौटियाल ने
(d) विश्वनाथ मेहता ने
141. आंध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया -
(a) 1950 में
(b) 1953 में
(c) 1956 में
(d) 1961 में
142. सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए आँस्कर पुरस्कार 2010 दिया गया-
(a) क्रेजी हार्ट को
(b) दि ब्लाइण्ड साइड को
(c) दि कोव को
(d) दि हर्ट लाकर को
143. ‘द प्राउडेस्ट डे’ पुस्तक के लेखक थे-
(a) आलोक भल्ला
(b) दुर्गादास
(c) चन्द्रकुमार तथा मोहिंदर पूरी
(d) ऐन्थोनी रीड तथा डैविड फिशर
144. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) दीपक चोपड़ा-चिकित्सा
(b) झुम्पा लाहिरी-अभिनेत्री
(c) सुनीता विलियम्स-ऐस्ट्रोनाट
(d) जुबिन मेहता-पाश्चात्य संगीत
145. ज्ञानपीठ पुरस्कार - 2008 दिया गया था-
(a) अली सरदार जाफरी को
(b) अखलाक खाँ शहरंयार को
(c) कुरातुल हैदर को
(d) रघुपति सहाय फ़िराक को
146. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सुचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये -
सूची-I सूची-II
A. प्रिय प्रवास 1. इंदिरा गाँधी
B. गबन 2. अयोध्या प्रसाद
C. एटर्नल इंडिया 3. प्रेमचंद
D. शाह नामा 4. फिरदौसी
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 2 4 1
(d) 4 3 2 1
147. “प्रत्येक वस्तु प्रतीक्षा कर सकती है, परन्तु कृषि नहीं” उपर्युक्त कथन का श्रेय दिया जाता है-
(a) जगजीवन राम को
(b) जवाहरलाल नेहरु को
(c) महात्मा गाँधी को
(d) सरदार पटेल की
148. पांच मौसमों का बाग स्थित है-
(a) डल झील के समीप
(b) महरौली के समीप
(c) शान्त घाटी के समीप
(d) ऊटी के समीप
149. सूची-I तथा सूची-II को सूमेलित कीजिए तथा सुचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये -
सूची-I सूची-II
A. विंडहाक 1. केन्या
B. अकरा 2. नामीबिया
C. नैरोबी 3. घाना
D. लुसाका 4. जाम्बिया
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 2 4 1
(d) 4 3 2 1
150. प्रसिद्ध पुस्तक “दि अल्फ़ाबेट” के लेखक थे-
(a) ब्यूलर
(b) डेविड डीरिन्जर
(c) जी.एस.ओझा
(d) सर विलियम जोन्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation