उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही कांस्टेबल एवं फायरमैन भर्ती परीक्षा 2013 के लिए फिर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट आयोजित करेगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट में वैसे 13,479 उम्मीदवारों को शामिल होना है जो कांस्टेबल एवं फायरमैन भर्ती परीक्षा 2013 में सफल घोषित किये गये थे.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में हाई कोर्ट में हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन के मामले को लेकर एक रिट पिटीशन दायर किया गया था. माननीय उच्च न्यायालय ने इसी याचिका पर फैसला करते हुए कांस्टेबल एवं फायरमैन भर्ती परीक्षा 2013 के लिए फिर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट आयोजित करने को कहा है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट का आयोजन 23 अप्रैल 2018 को 8 विभिन्न लोकेशन्स जिसमें इलाहाबाद, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ एवं वाराणसी शामिल हैं में किया जायेगा.
सभी 13,479 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा भेजे जायेंगे. इसके साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट से भी उम्मीदवार 14 अप्रैल के बाद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. 13,479 उम्मीदवारों में से 4655 सामान्य श्रेणी, 5977 अन्य पिछड़ा वर्ग, 2605 अनुसूचित जाति एवं 242 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार शामिल है.
आपको बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल एवं फायरमैन के 41610 पदों के 2013 में अधिसूचना जारी किया था. मुख्य परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2013 एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट का आयोजन 27 मार्च 2015 से 13 अप्रैल 2015 के बीच किया गया था. कांस्टेबल एवं फायरमैन भर्ती परीक्षा 2013 का अंतिम परिणाम 16 जुलाई 2015 को जारी किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation