संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) शीघ्र ही सीडीएस 2 परीक्षा 2016 का आंसर-कीज जारी करने वाली है. भारतीय सेना अकादमी, नौसेना अकादमी, वायुसेना अकादमी एवं अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में पात्र अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सीडीएस 2 परीक्षा 2016 का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 23 अक्टूबर को किया गया था.
आयोग को आंसर-कीज जारी करने में सामान्यत: 02 से 03 सप्ताह का समय लग जाता है, अंत: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2016 की आंसर-कीज शीघ्र जारी करेगी. आंसर-कीज अपलोड किए जाने पर सीडीएस 2 परीक्षा 2016 देने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उन्हें देख सकेंगे.
यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2016 अगरतला, अहमदाबाद, आइजॉल, इलाहाबाद, बंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धनबाद, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्टब्लेयर, रायपुर, राँची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation