बैंकों में एग्रीकल्चर ऑफिसर की भर्ती
एग्रीकल्चर ऑफिसर की भर्ती प्रति वर्ष आईबीपीएस के स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) कॉमन रिटेन एग्जामिनेशन (सीडब्ल्यूई) के माध्यम से की जाती है. इस पद के योग्य होने के लिए आपके पास कृषि या खेतीबाड़ी या बागवानी आदि में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
बैंकों में एग्रीकल्चर ऑफिसर (कृषि अधिकारी) की भूमिका
बैंकों में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की नियुक्ति स्केल 1 अधिकारी के तौर पर की जाती है और इनके काम इस प्रकार होते हैं–
ग्रामीण वित्तपोषण को प्रोत्साहित करनाः बैंकों के प्राथमिकता क्षेत्र के मानदंडों को बनाए रखने के सख्त दिशानिर्देशों के साथ एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की स्थिति को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है ताकि बैंक के कृषि पोर्टफोलियो को बढ़ावा दिया जा सके.
कृषि– ऋण संवितरणः एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को किसानों को ऋण बांटने के साथ– साथ अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में आने वाले अन्य क्षेत्रों में ऋण देने की जिम्मेदारी दी जाती है.
कृषि– ऋणों की समीक्षाः यह कृषि ऋण का एक महत्वपूर्ण पहलू है क्योंकि कई बार किसानों द्वारा ऋण चुकाने की अक्षमता की वजह से उनका दिया गया ऋण गैर– निष्पादित संपत्ति हो जाती है. ऐसे परिस्थितियों में अधिकारी को ऋण लेने वाले किसान या व्यक्ति की परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला करना होता है कि क्या वह ऋण को पुनर्संरचित करे या फिर उसे घाटे वाली संपत्ति (loss asset) घोषित कर दे.
वरिष्ठ अधिकारी को रिपोर्ट करनाः चूंकि कृषि ऋण प्राथमिकता क्षेत्र में आता है और नाबार्ड एवं आरबीआई इस प्रकार के ऋणों की सख्ती से निगरानी करते हैं, इसलिए नियमित आधार पर इन ऋणों के बारे में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.
नाबार्ड और आरआरबी से समन्वयः चूंकि राष्ट्रीयकृत बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रायोजक होते हैं, इसलिए पैसों के उचित और ठीक तरह से उपयोग को सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्र विशेष के लिए बैंकों के प्रभारी अधिकारी के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की होती है. इसी तर्ज पर नाबार्ड के अधिकारी नियमित रूप से समीक्षा बैठक करते हैं और पता लगाते हैं कि बैंकों ने कितनी प्रगति की है और बतौर एग्रीकल्चर ऑफिसर, आपको इन बैठकों में हिस्सा लेना होगा तथा विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में शाखा की स्थिति के साथ– साथ कृषि ऋणों की स्थिति की व्याख्या करनी होगी.
करिअर में प्रगति
चूंकि यह विशेष अधिकारी की नौकरी है, अधिकारी को सिर्फ ग्रामीण सेग्मेंट में भेजा जाता है और शुरुआती वर्षों में सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही पोस्टिंग मिलती है. इसलिए यहां करिअर का विकास बैंक में आम प्रोबेशनरी अधिकारी के जैसी अच्छी नहीं है.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर ग्रामीण सेग्मेंट का कामकाज देखता है और सुनिश्चित करता है कि उसकी शाखा द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र के दिशानिर्देशों का उचित तरीके से पालन हो. करिअर में आगे चलकर, उन्हें ग्रामीण सेग्मेंट के क्षेत्रीय या आंचलिक प्रबंधक (Regional or Zonal Manager) का पद दिया जा सकता है. इस पद पर रहते हुए भी आपको ज्यादातर पोस्टिंग ग्रामीण इलाकों में ही मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation