वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी (डब्ल्यूआईएचजी) ने साइंटिस्ट ‘बी’ (नियमित), प्रोजैक्ट साइंटिस्ट एवं रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 25 जनवरी 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
सं. जनरल रिक्रूटमेंट/ डब्ल्यूआईएचजी/2016-17-वाल-वी/एस्ट.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जनवरी 2017
रिक्तियों के विवरण -
पदों के नामः
1. साइंटिस्ट ‘बी’ (नियमित): 8 पद
2. प्रोजेक्ट साइंटिस्टः 2 पद
3. रिसर्च एसोसिएटः 2 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव
•साइंटिस्ट ‘बी’ (नियमित): जियोलॉजी में एम.एससी उपाधि.
•प्रोजेक्ट साइंटिस्टः पृथ्वी प्रणाली विज्ञान/ भौतिक शास्त्र साथ में एम.एससी जियोलॉजी/ जियोफिजीक्सि/ जियोइंफार्मेटिक्स / भौतिक शास्त्र में पी.एचडी. और न्यूनतम 3 वर्ष का पी.एचडी. उपरांत अनुसंधान अनुभव.
•रिसर्च एसोसिएटः जियोलॉजी/ एप्लाइड जियोलॉजी/ जियोइंफार्मेटिक्स/ जियोफिजीक्स/ भौतिक शास्त्र में एम.एसएसी/एम.टेक के साथ पी.एचडी.
आयु सीमा -
•साइंटिस्ट ‘बी’ (नियमित): 35 वर्ष से अधिक नहीं
•प्रोजेक्ट साइंटिस्टः 40 वर्ष से अधिक नहीं
•रिसर्च एसोसिएटः 35 वर्ष से अधिक नहीं
चयन प्रक्रिया -
योग्य उम्मीदवार साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधर पर चयनित किए जायेंगे.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन रजिस्ट्रार, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी, 33, जनरल महादेव सिंह सड़क, देहरादून-248001 (उत्तराखण्ड) पर भेजें. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation