संघ लोक सेवा आयोग आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त 2014 को आयोजित करने जा रही है. परीक्षा संबंधि अधिसूचना 17 मई 2014 को जारी की जाएगी. इस परीक्षा के सिलेबस में कला और संस्कृति विषय भारतीय इतिहास के तहत शामिल किया गया है. इस परीक्षा में दो पेपर होंगेः सामान्य अध्ययन पेपर I और सामान्य अध्ययन पेपर II.
सिविल सेवकों के लिए कला और संस्कृति को समझना बहुत जरूरी है इसलिए इस खंड को परीक्षा में बहुत महत्व दिया गया है. उम्मीदवारों को देश के बेहद विविध कला और संस्कृति जो हम सब के लिए गर्व का विषय है, के बारे में जानने की जरूरत है. देश के लोक सेवक बनने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न संस्कृतियों को जानने– समझने की जरूरत है ताकि वे उन क्षेत्र विशेष की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को समझ सकें जहां के लोगों के बीच उनको काम करना है.
कला और संस्कृति के अध्ययन से आपको अपने देश की विविध और बेहद प्रतिष्ठित सांस्कृतिक विरासत के बारे में भी अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी. इससे उम्मीदावरों में देशभक्ति की भावना का भी विकास होता है. इससे उम्मीदावरों को देश के धर्म, कला रूपों, मान्यताओं, वास्तुकलाओं, नृत्य, संगीत आदि के बारे में समझने में मदद भी मिलती है.
इलाके का सामाजिक तंत्र और उसके लोग इलाके की संस्कृति से जुड़े होते हैं. किसी लोक सेवक के लिए इलाके के सामाजिक तंत्र को समझना बहुत जरूरी होता है औऱ इसी वजह से से देश की संस्कृति के बारे में पढ़ना महत्वपूर्ण हो जाता है.
कला और संस्कृति खंड प्रारंभिक परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हर वर्ष इस खंड से करीब 4– 5 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके साथ ही इस खंड की तैयारी मुख्य परीक्षा में भी बहुत काम आती है.
उम्मीदवार आईएएस/ पीसीएस समूह से परीक्षा संबंधि अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
पिछले वर्षों में इस खंड से पूछे गए कुछ सवाल
प्र. भारतीय इतिहास में रॉक कट आर्किटेक्चर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेः
1. बादामी गुफाएं भारत की सबसे पुरानी जीवित रॉक–कट गुफाएं हैं.
2. सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य ने बराबर रॉक कट गुफाओं को मूल रूप से आजीविका के लिए बनवाया था.
3. एलोरा में गुफाएं विभिन्न धर्मों के लिए बनाए गए हैं.
इनमें से कौन सा कथन सही है?
क) सिर्फ 1
ख) सिर्फ 2 और 3
ग) सिर्फ 3
घ) 1,2 और 3
उतरः ख
प्र. नागर, द्रविड़ और वेसार क्या हैं
क) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन प्रमुख जातीय समूह
ख) तीन मुख्य भाषाई वर्ग जिसमें भारतीय भाषाएं वर्गीकृत की जा सकती हैं.
ग) भारतीय मंदिर वास्तुकला की तीन प्रमुख शैलियां
घ) भारत में प्रचिलत तीन मुख्य संगीत घराने
उ. ग
प्र. भगवान बुद्ध की हस्त मुद्रा को भूमिस्पर्श मुद्रा कहा जाता है. यह प्रतीक है.
क. मारा की निगरानी के लिए बुद्ध का धरती को पुकारना और अपनी ध्यान क्षमता से मारा को रोकना.
ख. मारा के प्रति लालच के बावजूद अपनी पवित्रता और शुद्धता की गवाही के लिए धरती को पुकारना.
ग. अपने अनुयायियों को बुद्ध का यह याद दिलाना कि वे सभी धरती से ही पैदा हुए और धरती में ही एक दिन वापस मिल जाएंगी इसलिए उनका जीवन क्षणभंगुर है.
घ. इस संदर्भ में दोनों के बयान सही हैं.
उ. घ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation