आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2014 नजदीक है और 24 अगस्त 2014 को निर्धारित इस परीक्षा में केवल 5 महीने शेष हैं. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते हैं: सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र I और सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र II. सिविल सेवा अभिवृत्ति परीक्षा 2011 से शुरू की गई थी और तब से प्रश्नपत्र II ने सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का मुख्य रूप से ध्यान आकर्षित किया है. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में तार्किक कौशल और विश्लेष्णात्मक क्षमता उसके एक महत्त्वपूर्ण घटक के रूप में शामिल है.
ध्यान दिये जाने वाले बिंदु:
आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के तार्किक कौशल खंड में पूछे गए प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक्स से संबंधित होते हैं:
• कोडिंग डिकोडिंग
• बैठने की व्यवस्था
• निगमनिक तर्क (Syllogism): निगमनिक तर्क अर्थात सिलोजिज्म में “सभी(All)”, “कोई नहीं (None)”, “कुछ (Some)” से शुरू होने वाले कुछ कथन होते हैं जिनके बाद निष्कर्ष दिए होते हैं जिनमें से सही निष्कर्ष चुनने होते हैं.
• रक्त-संबंध
• श्रृंखला-पूर्ति: इनमें संख्याएँ, शब्द या चित्र हो सकते हैं.
• तार्किक संबद्धता: कथनों में “केवल, यदि (Only, if)”, “यदि, तो (If, then)” आदि शामिल होते हैं.
• वेन डायग्राम
तार्किक कौशल और विश्लेष्णात्मक क्षमता का क्षेत्र अभ्यर्थियों के लिए नया है और परीक्षा में इसका पैटर्न बहुत स्पष्ट नहीं है. किंतु पिछले तीन वर्ष के प्रश्नपत्रों को गौर से देखने से हमें प्रश्नों का ट्रेंड समझने में काफी मदद मिल जाती है. तदनुसार आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के इस खंड के लिए रणनीति बनाई जा सकती है.
रणनीति :
• एक बड़ी संख्या में प्रश्न तार्किक कौशल खंड से पूछे जाते हैं, जिसका अर्थ है कि आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को इसकी बहुत अच्छे से तैयारी करनी चाहिए.
• चूंकि परीक्षा के लिए यह क्षेत्र नया है, अत: प्रश्न हलके कठिन स्तर के होते हैं और अभ्यास से हल किए जा सकते हैं.
• समय-प्रबंधन इस खंड के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण संघटक है. इस खंड में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए गति (Speed)और यथातथ्यता (Accuracy) साथ-साथ आवश्यक हैं.
• नमूना-प्रश्नपत्रों और पाठ्यपुस्तकों से जितने अधिक हो सकें, प्रश्नों का अभ्यास करें. नमूना-प्रश्नपत्र जागरणजोश के माध्यम से भी एक्सेस किए जा सकते हैं.
• बाजार में अनेक पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध हैं, जैसे कि आर.एस. अग्रवाल, अरिहंत, टाटा मैक्ग्राहिल आदि, जिनमें से अभ्यर्थी कोई भी पुस्तक चुन सकता है और उस पुस्तक में से अधिकाधिक प्रश्नों का अभ्यास कर सकता है.
नीचे पिछले वर्षों के कुछ प्रश्न दिए जा रहे हैं :
प्रश्न : एक फिल्म का संगीत-निर्देशक संगीत के एक अंश की रचना के विभिन्न पहलुओं पर काम करने के लिए चार व्यक्तियों का चयन करना चाहता है. इस काम के लिए सात व्यक्ति उपलब्ध हैं : रोहित, तान्या, शोभा, कौशल, कुणाल, मुकेश और जसवंत. रोहित और तान्या एक-साथ काम नहीं करेंगे. कुणाल और शोभा एक-साथ काम नहीं करेंगे. मुकेश और कुणाल एक-साथ काम करना चाहते हैं.
निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रुप सर्वाधिक स्वीकार्य है, जिसे संगीत-निर्देशक द्वारा चुना जा सकता है?
क) रोहित, शोभा, कुणाल और कौशल
ख) तान्या, कौशल, शोभा और रोहित
ग) तान्या, मुकेश, कुणाल और जसवंत
घ) शोभा, तान्या, रोहित और मुकेश
उत्तर : ग
प्रश्न : निम्नलिखित कथनों की जांच करें :
1. केवल वही लोग पक्षी-निरीक्षकों के क्लब के सदस्य बन सकते हैं, जिनके पास एक जोड़ी दूरबीन है.
2. पक्षी-निरीक्षकों के क्लब के कुछ सदस्यों के पास कैमरे हैं.
3. जिन सदस्यों के पास कैमरे हैं, वे फोटो-प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं.
उपर्युक्त कथनों से निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(क) एक जोड़ी दूरबीन रखने वाले सभी लोग पक्षी-निरीक्षकों के क्लब के सदस्य हैं.
(ख) पक्षी-निरीक्षकों के क्लब के सभी सदस्यों के पास एक जोड़ी दूरबीन है.
(ग) फोटो-प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी लोग पक्षी-निरीक्षकों के क्लब के सदस्य हैं.
(घ) कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता.
उत्तर : ख
प्रश्न : गीता सीता से ज्यादा सुंदर है, पर रीता जितनी सुंदर नहीं. अत:,
(क) सीता गीता जितनी सुंदर नहीं.
(ख) सीता रीता से ज्यादा सुंदर है.
(ग) रीता गीता जितनी सुंदर नहीं.
(घ) गीता रीता से ज्यादा सुंदर हैं.
उत्तर : क
प्रश्न : निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
"अध्यापक बनने के लिए व्यक्ति को कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए. सभी कवि गरीब हैं. कुछ गणितज्ञ कवि हैं. कोई कॉलेज-ग्रेजुएट गरीब नहीं."
उपर्युक्त कथनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष वैध नहीं है?
(क) कुछ गणितज्ञ अध्यापक नहीं हैं.
(ख) कुछ अध्यापक गणितज्ञ नहीं हैं.
(ग) अध्यापक गरीब नहीं हैं.
(घ) कवि अध्यापक नहीं हैं.
उत्तर : ख
प्रश्न : एक पंक्ति में मि. एक्स आगे से चौथे हैं और मि. वाई पीछे से सत्रहवें हैं, जबकि मि. जेड मि. एक्स और मि. वाई के ठीक मध्य में है. यदि मि. एक्स मि. वाई से आगे हैं और यदि पंक्ति में 48 व्यक्ति हैं, तो मि. एक्स और मि. जेड के मध्य कितने व्यक्ति हैं?
(क) 6
(ख) 7
(ग) 8
(घ) 9
उत्तर: ग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation