प्र. लोक सेवा की तैयारी करने वालों के लिए आईएएस की परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों का साक्षात्कार कैसे मददगार साबित होता है?
उ. एक पुरानी अंग्रेजी कहावत "स्ट्रेट फ्रॉम हॉर्स माउथ" जिसका साधारण अर्थ होता है आधिकारिक या भरोसेमंद स्रोत से. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के संदर्भ में अब यह अधिक प्रासंगिक नहीं रह गया है. आईएएस परीक्षा में अव्वल रहे लोगों का साक्षात्कार इस परीक्षा से संबंधित दृष्टिकोण बनाने में मदद करता है. अव्वल छात्रों का साक्षात्कार इस प्रकार से उम्मीदावरों की मदद कर सकता है–
• 'क्या नहीं पढ़ें' से ज्यादा महत्वपूर्ण है 'क्या पढें'– जैसा कि नाम से ही पता चलता है, सामान्य विज्ञान बहुत ही सामान्य है लेकिन इसे आपको बहुत ही विशिष्ट बनाने की जरूर होगी तभी आपकी तैयारी सटीकता के साथ हो पाएगी. मौजूदा पठन सामग्री के ढेर मेंसे उम्मीदावरों का सही मार्गदर्शन सिर्फ अव्वल छात्र ही कर पाएंगे. किताब की दुकानों या इंटरनेट पर सभी विषयों से जुड़े अनगिनत पठन सामग्री मौजूद होती हैं लेकिन प्रासंगिक सामग्री का चयन ही आपको विनर या लूजर बनाता है.
• यह एक लंबी यात्रा है, आपको सभी तरह से प्रेरित किए जाने की जरूरत होगी– अव्वलों की यात्रा के बारे में सुनने या पढ़ने से आपकी आकांक्षा औऱ भावनाओं को ताजगी मिलेगी. यह एक ऐसी परीक्षा है जिसमें काफी लंबे समय के लिए आपको बहुत ज्यादा स्पष्ट और फोकस्ड होना होता है.
• चूंकि आईएएस की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है इसलिए 'यह मुझसे नहीं होगा' वाला सिंड्रोम अधिकतर छात्रों में पाया जाता है खासतौर पर ग्रामीण इलाके के छात्रों में. इस परीक्षा में अव्वल आने वाले कई छात्र ऐसी ही पृष्ठभूमि से होते हैं और शीर्ष पर पहुंचते हैं. आखिरकार विजेता दूसरे ग्रह से तो नहीं आते.
• आपको ऑल राउंडर होना होगा, सफल होने में सिर्फ किताबें आपकी मदद नहीं कर सकती. अव्वल रहे छात्रों के साक्षात्कार आपको पूरे पारिस्थितिकी से परिचित कराने में मदद कर सकती है जो कि शैक्षिक तैयारी के लिए जरूरी है.
इसलिए, अव्वल रहे छात्रों की यात्रा के बारे में पढ़ना सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए स्पष्टता, सतत प्रेरणा और हठ की भावना के लिए बहुत जरूरी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation