आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसकी वजह है कि समय सीमित है और परीक्षा का पाठ्यक्रम काफी वृहद है, इसलिए उम्मीदवारों को समय का सबसे अधिकतम उपयोग करना होगा. साथ ही, अगर आप अपने समय का उचित प्रबंधन नहीं कर पाते, तो आप अपना वक्त गैर जरूरी चीजों में बर्बाद करेंगें और जरूरी चीजों को पढ़ नहीं पाएंगे. आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा 2014 में पास होना मुश्किल है. इसमें दो पेपर हैं– सामान्य अध्ययन पेपर 1, सामान्य अध्ययन पेपर 2 (सीएसएटी). परीक्षा में पास होने के लिए दोनों ही पेपर पर बराबर मेहनत करनी होगी.
समय प्रबंधन के लिए हम कुछ सुझाव दे रहे हैं:
• एक समय-सारणी बनाइये. अपने दिन को अलग– अलग हिस्सों में बांटें.
• अपनी दैनिक गतिविधियों को समायोजित करने के लिहाज से दिन को बांटो और एक रूटीन तैयार करें.
• प्रतिदिन कम– से– कम 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करें( अगर आप कोचिंग कर रहे हैं तो आप सिर्फ 6 से 8 घंटे प्रतिदिन ही पढ़ाई कर पाएंगे).
• पढ़ाई के समयको दो हिस्सों में बांटे. सामान्य अध्ययन पेपर 1 और सामान्य अध्ययन पेपर 2 (सीएसएटी). अगर आप अंग्रेजी और गणित की पृष्ठभूमि से हैं या आपकी अंग्रेजी या एप्टीट्यूड में अच्छी है तब आप रोजाना सामान्य अध्ययन पेपर 2 (सीएसएटी) को दो घंटे का समय दें और बाकी का समय सामान्य अध्यय पेपर 1 की तैयारी में लगाएं. अगर आप सामान्य अध्ययन पेपर 2 (सीएसएटी) के विषयों में सहज नहीं हैं जो आपको रोजाना इस पेपर की तैयारी में 3 से 4 घंटे लगाने होंगे.
• रोजाना अखबार पढ़ने में लगभग 45 मिनट का समय लगाएं और नोट्स भी बनाएँ. अखबार पढ़ना बिल्कुल नहीं छोड़ें, ना ही उसे पढ़ना टालें. बाद में उसे पढ़ने का वक्त आपको कभी नहीं मिलेगा.
• एक घंटे का समय समसामयिक पत्रिकाओं और योजना एवं कुरुक्षेत्र जैसी पत्रिकाओं को पढ़ने में लगाएं.
• बाकी बचा 4 से 5 घंटे का समय सामान्य अध्ययन पेपर 1 की तैयारी में लगाएं. यह विभिन्न विषयों के लिए विभाजित किया जा सकता है या एक दिन में एक ही विषय के लिए समय तय कर भी किया जा सकता है.
• समय सीमा और लक्ष्य को छोटा और वास्तविक बनाए रकने से आपको समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने में मदद मिलेगी.
• रोजाना 6 से 8 घंटे की नींद लें.
• बाकी के 2– 3 घंटे का समय दैनिक कार्यों में खर्च कर सकते हैं.
• आखिर में आपके पास 1–2 घंटे का समय बचेगा जिसमें आप कुछ शारीरिक गतिविधियां जैसे जौगिंग, साइकलिंग, योगा कर सकते हैं या अपना पंसदीदा खेल, खेल सकते हैं या फिर संगीत, नृत्य, चित्रकला जैसी रुचियों को पूरा कर सकते हैं.
• दिन के आखिर में सोने से पहले कमरे की सफाई जैसे काम करते रहें.
• परीक्षा से 24 घंटे पहले पढ़ना बंद कर दें क्योंकि इससे आपकी चिंता बढ़ जाएगी. आखिरी दिन सिर्फ आराम करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation