संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आईएएस मुख्य (लिखित) परीक्षा 2013 के अंतर्गत व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार हेतु समय-सारणी की घोषणा कर दी है. दिसंबर 2013 के पहले हफ्ते में आयोजित की गई आईएएस मुख्य (लिखित) परीक्षा 2013 में सफल उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण के लिए पात्र हैं. साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण 9 अप्रैल 2014 से शुरू होंगे. लिखित परीक्षा में पात्र कुल 3003 उम्मीदवारों में से, जिन 1281 उम्मीदवारों के नाम सूची में दिए गए हैं, उनके लिए 9 अप्रैल 2014 से 2 मई 2014 के बीच व्यक्तित्व परीक्षण का आयोजन किया जाएगा. बाकी उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण की विस्तृत समय-सारणी आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी.
आईएएस मुख्य परीक्षा 2013: साक्षात्कार समय-सारणी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आईएएस मुख्य (लिखित) परीक्षा 2013 के अंतर्गत व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार हेतु समय-सारणी की घोषणा कर दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation