संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2014 (आईएफएस परीक्षा 2014) के लिए अधिसूचना 30 मई 2014 को जारी की. आईएफएस परीक्षा 2014 हेतु आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2014 है.
आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 24 अगस्त 2014 को आयोजित की जानी है.
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2014 एवं भारतीय वन सेवा परीक्षा 2014 हेतु प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सम्मिलित रूप से करेगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जून 2014
आईएएस प्रीलिम्स 2014 परीक्षा की तिथि - 24 अगस्त 2014
अर्हता: अभ्यर्थी की आयु, 1 अगस्त 2014 को 21-32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1982 और 1 अगस्त 1993 के बाद नही हुआ होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी को पशुपालन, पशु चिकित्सा,जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणी विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आवोदन शुल्क
अर्ह अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की किसा भी शाखा में शुल्क जमा कर सकते हैं या एसबीआई, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और सटेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में नेट बैंकिंग के द्वारा वीसा कार्ड, मॉस्टर कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा भी जमा कर सकते हैं. महिला अभ्यर्थियों और एससी, एसटी और पीएच वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है.
चयन प्रक्रिया अभ्यथियों का चयन लिखित परीक्षा और मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
सिविल सेवा परीक्षा 2014 हेतु आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://upsconline.nic.in पर लॉग ऑन करके आवेदन कर सकते हैं.
आईएफएस (भारतीय वन सेवा) परीक्षा 2014: अधिसूचना जारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation