इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र आईजीसीएआ), कलपक्कम ने शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत व्यापार प्रशिक्षुओं के पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र उम्मीदवार 31 जुलाई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि फार्म: 31 जुलाई 2015
पदों का विवरण
रिक्त पदों की कुल संख्या: 23 पद
पद का नाम: व्यापार प्रशिक्षुओं
• इलेक्ट्रीशियन - 7 पद
• मैकेनिक (मोटर वाहन) - 3 पद
• मैकेनिक (डीजल) - 1 पद
• मेडिकल लैब तकनीशियन (रेडियोलॉजी) - 1 पद
• मेडिकल लैब तकनीशियन (पैथोलॉजी) - 1 पद
• रेफरी और एसी मैकेनिक - 2 पद
• फिटर - 1 पद
• प्लम्बर - 1 पद
• गार्डनर - 3 पद
• प्रोग्रामिंग और सिस्टम प्रशासन सहायक - 3 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार विज्ञान विषय के साथ 10 वीं/ 12 वीं पास होना चाहिए. या समकक्ष सम्बंधित ट्रेड में दो वर्ष की अवधि का आईटीआई सर्टिफिकेट.
आयु सीमा: 16 - 22 वर्ष
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को अधिसूचना/ वेबसाइट में उपलब्ध निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन करना होगा. विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्र/ प्रमाण पत्रों की अनुप्रमाणित,प्रतियां हाल ही में एक पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ 31 जुलाई 2015 तक प्रशासनिक अधिकारी-तृतीय, सामान्य सेवा संगठन, परमाणु ऊर्जा विभाग, कलपक्कम 603 102, जिला कांचीपुरम के पते पर भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
आईजीसीएआर, कलपक्कम ने व्यापार प्रशिक्षुओं के 23 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की
इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र आईजीसीएआ), कलपक्कम ने शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत व्यापार प्रशिक्षुओं के पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation