आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, अंडमान एवं निकोबार प्रशासन, पोर्ट ब्लेयर, ने ग्रुप–सी, गैर–राजपत्रित, गैर–मंत्रालयी जूनियर इंवेस्टिगेटर्स के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीखः 10 फरवरी 2014
पद का विवरण
पद का नामः जूनियर इंवेस्टिगेटर (कनिष्ठ अन्वेषक)
पदों की संख्याः 09 (नौ) (07–अनारक्षित और 02–ओबीसी)
शैक्षणिक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी/ ऑपरेशन रिसर्च या अर्थशास्त्र/ गणित/ वाणिज्य ( एक विषय सांख्यिकी होना ही चाहिए) या समकक्ष में स्नातक डिग्री.
मान्यताप्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा या सांख्यिकीय आंकड़ों का संग्रह, संकलन, व्याख्या और विश्लेषण करने का एक वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा
• आवेदन फॉर्म प्राप्त होने की अंतिम तारीख पर पुरुष उम्मीदावरों की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच और महिला उम्मीदवारों की उम्र 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• एससी/ एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 03 वर्ष की छूट मिलेगी.
• नियमों के मुताबिक सरकारी नौकरी करने वालों को आयु सीमा में 05 वर्ष की मिलेगी.
वेतनमानः
पीबी–1, वेतनमान– 5,200/ रुपये से 20,000/ रुपये, ग्रेड पे – 2,400/ मासिक
आवेदन कैसे करें
• आवेदन फॉर्म दिए गए प्रारूप में भर कर, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र/ अनुभव प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)/ जन्म प्रमाण पत्र/ जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि की फोटोकॉपी और स्वयं का पता लिखा दो लिफाफा जिसपर 5 रुपये का डाक टिकट लगाया हुआ हो, के साथ उसे, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, ए एंड एन प्रशासन, क्वेरी हिल, तमीजार संगम के निकट, पोर्ट ब्लेयर, दक्षिण अंडमान– 744101 पर भेज दें.
• आवेदन फॉर्म में दिए गए स्थान पर अपना हाल ही में खिंचवाया गया पासपोर्ट आकार का फोटों चिपकाएं.
• आवेदन फॉर्म वाले लिफाफे के उपर “ …….पद के लिए आवेदन”, बड़े और स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहिए.
• केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों ( पीएसयू) में कार्यरत उम्मीदवारों को उचित माध्यम के जरिए आवेदन करना होगा और आवेदन फॉर्म के साथ उन्हें अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी देना होगा.
• लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को डीए/ टीए नहीं दिया जाएगा.
• भर्ती प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर उम्मीदवार को खारिज करने का अधिकार नियोक्ता को होगा.
• किसी भी तरह से अपूर्ण आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
• पद या अन्य नियमों एवं शर्तों के बारे में विवरण जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
• चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/ जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और जागरूकता एवं सांख्यिकी विषय से प्रश्न होंगे, में शामिल होना होगा.
• लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति मेधा सूची के आधार पर होगी.
• लिखित परीक्षा सिर्फ पोर्ट ब्लेयर में ही आयोजित की जाएगी.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation