मैंने 2008 में दसवीं और 2010 में बारहवीं किया था। इसी के साथ कोटा और दिल्ली से आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग भी की थी, लेकिन परिणाम अच्छा नहीं रहा। आईआईटी व एनआईटी के अलावा कहीं और से बीटेक नहीं करना चाहता। अब मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं। कृपया मार्गदर्शन करें।
अभिषेक कुमार
सबसे पहले तो हताश न बैठें। एक रास्ता बंद होता है, तो दूसरा खुलता है। आपने इतने प्रयास किए, लेकिन कहीं न कहीं कोई कमी तो होगी ही, जिससे आपको वांछित सफलता नहीं मिली। क्या इन कारणों की आपने पडताल की है, यदि नहीं तो जरूर कर लें, ताकि उससे आगे के लिए सबक मिल सके। अगर आईआईटी या एनआईटी में एडमिशन नहीं मिल सका, तो क्या हुआ? देश में दूसरे अच्छे इंजीनियरिंग संस्थान भी हैं? बीटेक ही करना है, तो उनमें से किसी में प्रवेश लेकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें और दिखा दें कि आईआईटी में प्रवेश न मिलने पर भी आप बहुत कुछ करके दिखा सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation