यहां पर 13 से 19 अगस्त 2012 के मध्य भारत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. भारतीय सेना ने परमाणु हमला करने में सक्षम अग्नि-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण 9 अगस्त 2012 को किया. इस मिसाइल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
a. यह सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है.
b. यह सतह से समुद्र में मार करने में सक्षम है.
c. यह सतह से आकाश में मार करने में सक्षम है.
d. यह समुद्र से सतह पर मार करने में सक्षम है.
Answer: (a) यह सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है.
2. 11वां सरदार वल्लभभाई पटेल विश्व प्रतिभा पुरस्कार-2012 से किसे सम्मानित किया गया? उन्हें यह पुरस्कार 18 अगस्त 2012 को प्रादन किया गया.
a. डॉ राजमोहन गांधी
b. सैम पित्रोदा
c. सुनीता विलयम्स
d. इलाबेन भट्ट
Answer: (a) डॉ राजमोहन गांधी
3. दिल्ली सरकार ने अगस्त 2012 में किस चिड़िया को राज्य पक्षी घोषित किया?
a. गौरैया
b.गिद्ध
c. बुलबुल
d. कबूतर
Answer: (a) गौरैया
4. हिमाचल सरकार ने किसे हिमाचल गौरव सम्मान से अगस्त 2012 में सम्मानित किया?
a. सुशील कुमार
b. विजय कुमार
c. एमसी मैरी कॉम
d. गगन नारंग
Answer: (b) विजय कुमार
5. दिल्ली राज्य की मंत्रिमंडल ने दिल्ली अन्न श्रीयोजना को 13 अगस्त 2012 को मंजूरी प्रदान की. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?
1. दिल्ली अन्न श्रीयोजना का उद्देश्य राज्य को भूख मुक्त शहर बनाना है.
2. इस योजना के द्वारा 2 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान की जानी है.
3. वित्तवर्ष 2012-13 में इस योजना के लिए सरकार ने 150 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है.
सही उत्तर का चयन निम्नलिखित कूटों में से कीजिए.
a. केवल 1, 2
b. केवल 2,3
c. केवल 1, 3
d. तीनों 1, 2, 3
Answer: (d) तीनों 1, 2, 3
Comments
All Comments (0)
Join the conversation