यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 20 से 26 अगस्त 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. कांग्रेस नेता पीजे कुरियन को सर्वसम्मति से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया. इनके निर्वाचन की घोषणा 21 अगस्त 2012 को की गई. पीजे कुरियन किस राज्य से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित किए गए?
a. केरल
b. कर्नाटक
c. आंध्रप्रदेश
d. असोम
Answer: (a) केरल
2. बच्चों की सेवा के लिए राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार-2010 हेतु निम्नलिखित में से किसका चयन नहीं किया गया. यह पुरस्कार बाल सुरक्षा और कल्याण सेवा के लिए दिया जाना है. इस पुरस्कार की घोषणा 19 अगस्त 2012 को गई.
a. आर रवि कुमार,
b. स्वामी जपानंद
c. एन थुंगडेमो किकोन
d. अन्ना हजारे
Answer: (d) अन्ना हजारे
3. लेखक एवं निर्देशक रूमी जाफरी को 2 सितंबर 2012 को कौन सा पुरस्कार दिया जाना है?
a. राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार
b. हिंदी सेवा सम्मान
c. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार
d. राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार
Answer: (b) हिंदी सेवा सम्मान
4. केंद्रीय खेल मंत्रालय ने वर्ष 2011 के तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु निम्न में से किस व्यक्ति का चयन किया? इस पुरस्कार की जानकारी अगस्त 2012 के अंतिम सप्ताह में दी गई.
a. कर्नल आनंद स्वरूप
b. मंदीप सिंह सोइन
c. सूबेदार राजेंद्र सिंह जलाल
d. भक्ति शर्मा
Answer: (b) मंदीप सिंह सोइन
5. स्वदेश में निर्मित हल्के पायलट रहित किस विमान के उन्नत संस्करण की 23 अगस्त 2012 को आयोजित परीक्षण उड़ान सफल रहा?
a. लक्ष्य-1
b. रूस्तम-1
c. लक्ष्य-2
d. रूस्तम-2
Answer: (a) लक्ष्य-1
Comments
All Comments (0)
Join the conversation