इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. नवंबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के अध्यक्ष रतन टाटा के स्थान पर किसे नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. टाटा संस के निदेशक मंडल ने यह निर्णय 23 नवंबर 2011 को लिया.
a. चंद्रा कोचर
b. इन्दिरा नूई
c. साइरस पी मिस्त्री
d. यूआर राव
Answer: (c) साइरस पी मिस्त्री
2. दिल्ली सरकार की साहित्य कला परिषद प्रतिवर्ष कला, संगीत, नाटक, पेंटिंग, साहित्य और फोटोग्राफी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वालों को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करती है. वर्ष 2011-12 के लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चयनित लोगों में निम्नलिखित में कौन शामिल नहीं है?इनका चयन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 21 नवंबर 2011 को लिया गया.
a. रस्किन बांड
b. सरोदवादक अमजद अली खान
c. शास्त्रीय (ठुमरी) गायिका गिरिजा देवी
d. चेतन भगत
Answer: (d) चेतन भगत
3. उत्तरप्रदेश विधानमंडल ने राज्य को चार नए राज्यों में बांटने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया. प्रस्ताव को विधानसभा में मुख्यमंत्री मायावती द्वारा 21 नवंबर 2011 को रखा गया. राज्यों के बंटवारे से संबंधित कथनों में से कौन सा कथन असत्य है?
a. भारतीय संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसके तहत राज्य के पुनर्गठन की कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए संबंधित विधान मंडल का प्रस्ताव आवश्यक हो.
b. उत्तर प्रदेश सरकार की समस्त कार्रवाई का उद्देश्य केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है.
c. राज्य पुनर्गठन का विधेयक लाने का अधिकार केंद्र सरकार के पास होता है.
d. पूर्वाचल,बुंदेलखंड, अवध प्रदेश एवं हरित प्रदेश में बांटने का प्रस्ताव है.
Answer: (d) पूर्वाचल,बुंदेलखंड, अवध प्रदेश एवं हरित प्रदेश में बांटने का प्रस्ताव है.
4. भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने 17-20 नवंबर 2011 के मध्य चार दिवसीय राजकीय यात्रा के प्रथम चरण में इंडोनेशिया में बाली में नौवें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इस यात्रा के दूसरे चरण में उन्होंने किस देश की यात्रा की?
a. सिंगापुर
b. मलेशिया
c. कजाकिस्तान
d. संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भाग लेने अमेरिका
Answer: (a) सिंगापुर
5. वर्ष 2011 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान हिंदी के कथाकार विद्यासागर नौटियाल को 24 नवंबर 2011 को प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. प्रथम श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान हिंदी के कथाकार विद्यासागर नौटियाल को प्रदान किया गया.
b. विजेता को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं 551000 रुपए की राशि नकद प्रदान की जाती है.
c. इस पुरस्कार की स्थापना इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने वर्ष 2011 में की.
d. यह सम्मान प्रतिवर्ष उस साहित्यकार को प्रदान किया जाता है, जिसका हिंदी, उर्दू, संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य के संवर्द्धन में महत्वपूर्ण अवदान रहा हो.
Answer: (d) यह सम्मान प्रतिवर्ष उस साहित्यकार को प्रदान किया जाता है, जिसका हिंदी, उर्दू, संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य के संवर्द्धन में महत्वपूर्ण अवदान रहा हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation