इंडिया दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
10 अक्टूबर 2011
- गजल गायक जगजीत सिंह का मुंबई के लीलावती अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया.
- केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने नई दूरसंचार नीति-2011 का मसौदा जारी किया.
- टेलीकॉल कंपनी एयरसेल-मैक्सिस समझौते में भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व संचार मंत्री व डीएमके नेता दयानिधि मारन के दफ्तर व घर में सीबीआइ ने छापा मारा.
11 अक्टूबर 2011
- भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि बिहार के सारण जिले के सिताबदियारा से देश में व्यवस्था और नेतृत्व परिवर्तन हेतु जन चेतना यात्रा शुरू की.
- भारतीय रिजर्व बैंक ने हस्तशिल्प, हथकरघा, कालीन और लघु एवं मध्यम दर्जे के निर्यातकों को रुपये में मिलने वाले कर्ज पर दो प्रतिशत ब्याज सब्सिडी की अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ा दी.
- कालेधन के सृजन को रोकने के लिए सीबीडीटी प्रमुख की अध्यक्षता में बनी समिति का केंद्र सरकार ने विस्तार किया. इस समिति में आयकर विभाग के सदस्य (जांच) को भी शामिल कर लिया गया.
12 अक्टूबर 2011
- कश्मीर में स्थायी शांति का उपाय सुझाने के लिए गठित समिति ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट में राज्य को और अधिक स्वायत्तता देने की सिफारिश की गई है.
- सर्वोच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में बताया कि जनरल पावर ऑफ अटार्नी (जीपीए) के जरिए संपत्ति हस्तांतरण पूर्ण और वैध नहीं है.
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने पत्रकार शिवानी भटनागर हत्याकांड में भारतीय पुलिस सेवा के रवि कांत शर्मा को बरी कर दिया. आरके शर्मा के अलावा श्रीभगवान और सत्य प्रकाश को भी संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया.
- श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पीएसएलवी सी18 ने करीब 1000 किलोग्राम के मेघा ट्रापिक्स को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किया.
- फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम फोर्स इंडिया की 42.5 फीसदी हिस्सेदारी सहारा समूह ने खरीदी. भारत की एकमात्र फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम का नया नाम सहारा फोर्स इंडिया रखा गया.
13 अक्टूबर 2011
- एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी के फाइनल में इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के मध्य खेला गया एकदिवसीय क्रिकेट मैच मैच ड्रा रहा.
- हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय कार बाजार में 800 सीसी की अपनी सबसे सस्ती कार इऑन लांच की.
- वैश्विक मंदी से निपटने हेतु केंद्र सरकार ने निर्यातकों को 900 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की.
14 अक्टूबर 2011
- दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दवा कंपनियों को अपनी सभी दवाओं में पैरासिटामोल की मात्रा 325 मिलीग्राम से कम रखने और इससे अधिक मात्रा वाली दवाओं में इसकी मात्रा तीन साल में धीरे-धीरे कम करने का निर्देश दिया.
- भारतीय रेलवे ने माल भाड़ा छह फीसदी बढ़ा दिया.
- बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने निर्देश दिया कि अगर यूलिप पॉलिसी धारक ग्राहक बीच में अपनी पॉलिसी बंद भी कर देते हैं, तो उन्हें भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाता दर के बराबर न्यूनतम ब्याज मिलने की गारंटी होगी.
15 अक्टूबर 2011
- अवैध खनन व भूमि घोटाले में संलिप्तता के आरोप में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा को न्यायिक हिरासत में पारापना अग्रहारा केंद्रीय कारागार भेजा गया.
- निर्मल गंगोत्री मेगा पर्यटन सर्किट योजना हेतु पचास करोड़ की वित्तीय स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी.
- भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर की दुर्गम पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में करीब ग्यारह किलोमीटर सुरंग खोदकर इतिहास रच दिया. एशिया की दूसरी सबसे बड़ी सुरंग का निर्माण काजीगुंड से बनिहाल के बीच किया गया. भारतीय रेलवे ने सुरंग टी-80 की खुदाई का काम पूरा कर लिया.
16 अक्टूबर 2011
- राजस्थान सरकार ने भंवरी देवी मामले के आरोपी और राज्य के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया.
- आर्थिक शोध संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने आर्थिक वृद्धि दर में कटौती करते हुए वित्त वर्ष 2011-12 के लिए देश की विकास दर के अनुमान को 8 से घटाकर 7.9 फीसदी कर दिया.
- ऑस्ट्रेलिया के डेविड ग्लीसन ने दिल्ली में खेली गई इंडियन ओपेन गोल्फ टूर्नामेंट 2011 जीता. जबकि भारत के चिराग कुमार दूसरे स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation