यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण उन घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में 11 से 17 मार्च 2013 के मध्य घटी हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग ले सकते हैं.
11 मार्च 2013
• फरवरी 2013 में देश का निर्यात 4.25 प्रतिशत बढ़कर 26 अरब 20 करोड़ डॉलर हुआ.
• राज्यसभा में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (संशोधन) विधेयक-2013 पारित.
12 मार्च 2013
• देश में विकसित पहली सब-सॉनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का ओडीशा में चांदीपुर रेंज से परीक्षण.
• वर्ष 2011-12 के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों की घोषणा. पर्यटन विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार आंध्र प्रदेश को.
• सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को कोयला खंडों के आवंटन में हुई अनियमितताओं से संबंधित रिपोर्ट को केंद्र सरकार के साथ साझा नहीं करने और इसे लिखित रूप में न्यायालय को देने का आदेश दिया.
13 मार्च 2013
• लोकसभा ने 2013-14 का रेल बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया.
• केन्द्र ने सूखे से प्रभावित छह राज्यों के लिए 28 अरब रूपये से अधिक के राहत पैकेज को मंजूरी दी.
• मंत्रिसमूह ने आपराधिक कानून संशोधन विधेयक को मंजूरी दी. आपसी सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष की गई.
14 मार्च 2013
• उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस ने वर्ष 2011 के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार हेतु चयनित सूची जारी की.
• सर्वोच्च न्यायालय ने इटली के राजदूत को न्यायालय की अनुमति के बिना उनके भारत छोड़ने पर रोक लगाई.
• मुद्रास्फीति की दर फरवरी 2013 में 6.62 प्रतिशत से बढ़कर 6.84 प्रतिशत हुई.
15 मार्च 2013
• दवा अनुसंधान क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज के संस्थापक और अध्यक्ष डॉक्टर कलाम अंजी रेड्डी का हैदराबाद में निधन.
• कोलकाता की महिला गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी ने चण्डीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013 के पांचवें चरण का खिताब जीता.
16 मार्च 2013
• शराब और नशीले पदार्थों का सेवन रोकने और इनके पीड़ितों के पुनर्वास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार देने का केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय का निर्णय.
• केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर सतत कृषि विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जलवायु परिवर्तन राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि मिशन का गठन.
• प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गनी खान चौधरी इंजीनिरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी.
17 मार्च 2013
• दूरसंचार विभाग ने सीडीएमए सेवा देने वाले टेलीकॉम ऑपरेटरों के पास आवंटित फ्रिक्विसिंयों के अलावा स्पेक्ट्रम के लिए उन्हें शुल्क के रूप में एकमुश्त 30 अरब 33 करोड़ रूपए का भुगतान करने को कहा.
• उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में राज्यस्तरीय किसान मेला और प्रदर्शनी संपन्न हो गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation