इंडिया दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
16 May 2011
• ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम की 63 वर्षीया प्रमुख जे जयललिता को मद्रास यूनिवर्सिटी के सेंटीनरी हॉल में राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जे जयललिता के नेतृत्त्व वाली 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
• ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के नेता एन रंगासामी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री बने.
• हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लिंग जांच की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये देने की इनाम की घोषणा.
• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ब्रोकरों को अपने ग्राहकों तक पहुंच के नियमों में ढील दी. अब एक बार मंजूरी लेने के बाद ब्रोकर ग्राहकों के खातों को बिना किसी अड़चन के एक्सेस कर सकेंगे. सेबी ने इस बारे में अपने पूर्व के आदेश को वापस ले लिया, जिसमें ब्रोकरों को इसके लिए हर साल मंजूरी को अनिवार्य किया गया था.
17 May 2011
• कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन की संस्तुति से पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री येद्दयुरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने विधायकों की राष्ट्रपति भवन में परेड कराई.
• उत्तर प्रदेश की फैजाबाद विशेष अदालत ने बहुचर्चित शशि हत्याकांड में बहुजन समाज पार्टी के विधायक आनंद सेन यादव को उम्रकैद की सजा सुनाई.
• देसी गर्ल के नाम से मशहूर बालीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर फालोवर्स की दौड़ में पूर्व विदेश मंत्री शशि थरूर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पहुंच गई. पहले नंबर पर मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर हैं.
• बाजार पूंजीकरण के लिहाज से ओएनजीसी को पीछे छोड़ते हुए कोल इंडिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. कोल इंडिया लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया, दूसरी ओर ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2.37 लाख करोड़ रुपये हो गया.
• रिलायंस इंडस्ट्रीज के आग्रह को दरकिनार करते हुए केंद्र सरकार ने जून 2011 तक केजी बेसिन के डी-6 ब्लॉक में दो और कुएं खोदने का कंपनी को आदेश दिया.
• केंद्र सरकार ने बुनियादी उद्योगों की सूची में प्राकृतिक गैस और उर्वरक क्षेत्र को भी शामिल करने का फैसला किया.
18 May 2011
• कांग्रेस नेता तरुण गोगोई लगातार तीसरी बार असम के मुख्यमंत्री बने.
• कांग्रेस नेता ओमन चांडी केरल के मुख्यमंत्री बने.
• गोदरेज अप्लायंसेज ने अपनी तरह का पहला अनोखा रेफ्रिजरेटर लांच किया. इसमें एफएम रेडियो और म्यूजिक प्लेयर लगा हुआ है.
• भारतीय वाणिज्य उद्योग महासंघ (फिक्की) के महासचिव अमित मित्रा ने पद से इस्तीफा दे दिया. ज्ञातव्य हो को अमित मित्रा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर जीते हैं.
• सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) और नेक्सजीटीवी ने संयुक्त उद्यम करार के तहत मोबाइल टीवी सेवा लांच किया.
• नगालैंड की 1810 करोड़ रुपये की सालाना वार्षिक योजना को केंद्रीय योजना आयोग द्वारा मंजूरी प्रदान.
19 May 2011
• 58वें राष्ट्री य फिल्म पुरस्काजर में सलमान खान अभिनीत दबंग सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म घोषित की गई. जबकि सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए आदमिंडे मगन अबू (मलयालम) को चुना गया.
• स्वतंत्र भारत में पहली बार जाति, धर्म के आधार पर जनगणना और गरीबी रेखा से नीचे गुजर करने वालों की गिनती को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की. साथ ही पहली बार शहरी गरीबों का भी आकलन होना है. हालांकि जाति और धर्म से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए जाने का फैसला किया गया.
• केंद्रीय योजना आयोग ने महाराष्ट्र की 42 हजार करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी प्रदान की.
• केंद्र सरकार ने अपनी मौजूदा विनिवेश नीति में भारी बदलाव करते हुए लखनऊ स्थित कंपनी स्कूटर्स इंडिया (एसआइएल) में केंद्र की पूरी 95 फीसदी हिस्सेदारी किसी बाहरी कंपनी को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.
20 May 2011
• पश्चिम बंगाल की प्रथम महिला मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला.
• 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी और डीएमके सांसद कनीमोरी को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया. न्यायिक हिरासत में कनीमोरी को तिहाड़ जेल भेजा गया.
• उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी अर्जुन वाजपेई ने 8516 मीटर ऊंचे माउंट ल्होत्से पर पहुंचकर सबसे कम आयु (17 वर्ष) का पर्वतारोही और पहला आम भारतीय बनने का विश्व रिकार्ड बनाया. ज्ञातव्य हो कि माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले सबसे कम आयु के भारतीय के रूप में भी अर्जुन वाजपेई का ही रिकार्ड (वर्ष 2010 में) है.
• अर्मांडो कोलासो को भारतीय फुटबॉल टीम का चार महीने के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया गया. वह बॉब हॉटन की जगह लेंगे.
21 May 2011
• भारतीय वायुसेना की 27 वषीय फ्लाइट लेफ्टीनेंट निवेदिता ने 8848 मीटर पर स्थित विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर चढ़ कर नया रिकार्ड बनाया. यह कारनामा करने वाली वह भारतीय वायुसेना की पहली महिला हैं.
• भारत ने हवा से हवा में मार करने वाली सुपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया. इसे चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आइटीआर) से प्रक्षेपित किया गया.
• जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बहुचर्चित ब्लू फिल्म प्रकरण में मुख्य आरोपी जनार्दन को दिल्ली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया.
22 May 2011
• केंद्र सरकार ने कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को खारिज कर दिया.
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपीए-2 सरकार के दो साल पूरे होने के मौके को भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रतिबद्धता दिखाई और भविष्य में ऐसा न होने को सुनिश्चित कराने का वादा किया.
• आईपीएल-4 की अंतिम चार टीम मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाईटराईडर्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स बनीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation