यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. ये घटनाएं भारत में 31 दिसंबर 2012 से 6 जनवरी 2013 के मध्य घटी हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
31 दिसंबर 2012
• अर्चना दत्ता ने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक-समाचार का कार्यभार ग्रहण किया.
• नवंबर 2012 में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.8 प्रतिशत हो गई.
• निलंबित लाइसेंस का नवीनीकरण समय पर न करा पाने के कारण किंगफिशर एयरलाइन्स का उड़ान परमिट रद्द.
1 जनवरी 2013
• केंद्र सरकार ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ. वाईवी रेड्डी की अध्यक्षता में 14वें वित्त आयोग का गठन किया.
• आयुर्वेदाचार्य और नाड़ी वैद्य बृहस्पति देव त्रिगुणा का दिल्ली में सराय काले खां स्थित आवास पर निधन.
• लाभार्थियों के खातों में सहायता राशि सीधे जमा कराने की योजना पंजाब, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल सहित 16 राज्यों के 20 जिलों में शुरू.
2 जनवरी 2013
• अर्थशास्त्री उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में उप गवर्नर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
• केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने प्रो. रवीन्द्र ढोलकिया की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया.
• महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों की सुनवाई के लिए दिल्ली में पहली फास्ट ट्रैक अदालत का उद्घाटन.
3 जनवरी 2013
• वायलिन वादक (Violin maestro) एमएस गोपालकृष्णन (MS Gopalakrishnan) का चेन्नई में निधन हो गया.
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विज्ञान प्रौद्योगिकी नवाचार नीति-2013 की घोषणा की.
• सेबी ने सभी सूचीबद्ध कंपनियों से मूल्य संवेदी सूचनाएं शेयर बाजार को देना अनिवार्य बनाया.
4 जनवरी 2013
• अपराध तथा अपराधी खोज नेटवर्क और प्रणाली (सीसीटीएनएस) की प्रायोगिक परियोजना शुरू.
• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने टीडीएस पर नए दिशा-निर्देश जारी किए.
• अरुणाचल प्रदेश वर्ष 2010-11 के दौरान अन्न उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि दर प्राप्त करने के लिए कृषि कर्मन पुरस्कार हेतु चयनित.
5 जनवरी 2013
• पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व वर्ष 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी पूर्णो अगातो संगमा द्वारा नेशनल पीपुल्स पार्टी का गठन.
• सनमीत कौर साहनी ने कौन बनेगा करोड़पति-6 (केबीसी) में पांच करोड़ रुपए जीतने वाली पहली महिला बनी.
• कांग्रेस उम्मीदवार रजनी पाटिल महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित.
6 जनवरी 2013
• उत्तर प्रदेश में सरकार ने दुधवा राष्ट्रीय बाघ अभ्यारण्य के लिए विशेष बाघ सुरक्षा बल के गठन को मंजूरी दी.
• आधार कार्ड पर आधारित लाभार्थियों के खाते में सीधे नगद हस्तांतरण योजना का आंध्रप्रदेश के चार जिलों में शुभारम्भ.
इंडिया दिस वीक: 31 दिसंबर 2012-6 जनवरी 2013
यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation