यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. ये घटनाएं भारत में 4 से 10 फरवरी 2013 के मध्य घटी हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
4 फरवरी 2013
• केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा चलचित्रकी अधिनियम की समीक्षा के लिए न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल की अध्यक्षता में समिति का गठन.
• प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स पर सौ करोड़ रुपए का जुर्माना किया.
• सर्वोच्च न्यायालय का किशोर न्याय कानून में किशोर की परिभाषा पर पुनर्विचार करने का निर्णय.
5 फरवरी 2013
• केंद्र सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी राष्ट्रीय ताप बिजली निगम (एनटीपीसी) में अपने 9.5 प्रतिशत शेयर बेचने का निर्णय.
• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने घरेलू कोयले और आयातित कोयले की लागत को मिलाकर एक ही मूल्य तय करने के तंत्र की स्थापना को सैद्वांतिक मंजूरी दी.
6 फरवरी 2013
• यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पालघर कस्बे में बच्चों के स्वास्थ्य की प्रारम्भिक जांच हेतु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रारम्भ किया.
• केंद्र सरकार ने विमान की पूर्व चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) देश में ही विकसित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी.
7 फरवरी 2013
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की अधिकृत पूंजी 5000 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 20000 करोड़ रूपए करने की मंजूरी दी.
• केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्तवर्ष 2012-13 के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया.
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित 82 जिलों में 100 और उससे अधिक जनजातीय आबादी वाली सभी बस्तियों को हर मौसम में चालू सड़कों से जोड़ने की मंजूरी.
8 फरवरी 2013
• सर्वोच्च न्यायालय ने वर्तमान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों को बंद करने का सुझाव दिया.
• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बीसीसीआई पर गैर प्रतिस्पर्धी तरीकों के प्रयोग के लिए 52.24 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया.
9 फरवरी 2013
• केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा नये छोटे निवेशकों को शेयर बाजार की तरफ आकर्षित करने के लिए राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना का उद्घाटन.
• भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमले के लिए दोषी अफजल गुरु को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.
• कर्नाटक ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ा.
10 फरवरी 2013
• शेष भारत ने लगातार 8वीं बार ईरानी ट्रॉफी जीत ली. शेष भारत ने वर्ष 2013 की रणजी चैंपियन मुंबई को हराकर 25वीं बार इस खिताब को जीता.
• रांची राइनोज ने दिल्ली वेवराइडर्स को हराकर पहली हॉकी इंडिया लीग खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation