यहां पर उन घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. ये घटनाएं भारत के विभिन्न राज्यों में 7 से 13 जनवरी 2013 के मध्य घटी हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
7 जनवरी 2013
• झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा झारखण्ड राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस.
• पीएचडी चैंबर ने वित्तवर्ष 2013-14 में भारत की अर्थव्यवस्था 6 से 7.5 प्रतिशत की गति से वृद्धि का अनुमान लगाया.
• आईसीसी द्वारा जारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग में महेन्द्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर.
8 जनवरी 2013
• अर्जुन मुंडा का झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा.
• वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ मनी लांडरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 1 अरब 43 करोड़ 74 लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति जब्त की.
9 जनवरी 2013
• भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के अत्याधुनिक संस्करण (एस फॉर्म) का सफल परीक्षण किया.
• आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में गुटका उत्पादों की बिक्री और उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया.
• सर्वोच्च न्यायालय ने निवेशकों को 17400 करोड़ रुपए लौटाने संबंधी सहारा समूह की याचिका खारिज की.
10 जनवरी 2013
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अधिनियम 1992 के अनुच्छेद 15M में संशोधन को मंजूरी प्रदान की.
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 12517 करोड़ रूपये की पूंजी लगाने के कार्यक्रम को मंजूरी दी.
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंदिरा आवास योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 70 हजार रुपए की.
11 जनवरी 2013
• केंद्रीय चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों-त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की.
• केंद्र सरकार ने 1310.60 रूपए करोड़ के 14 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंज़ूरी प्रदान की.
• भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर में वार्षिक आधार पर नवंबर 2012 में 0.1 प्रतिशत कमी.
12 जनवरी 2013
• 19वें वार्षिक कलर्स स्क्रीन पुरस्कार में पान सिंह तोमर और बर्फी संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार से सम्मानित.
• 74वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2013 में पुरुष एकल का खिताब सौम्यजीत घोष ने जीता .
• एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए चलाई गई रेड रिबन एक्सप्रेस रेलगाड़ी का तीसरा चरण सम्पन्न.
13 जनवरी 2013
• हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस के पांच विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को वैध ठहराया.
• कर्नाटक में अधिचुनचनागिरी मठ के प्रमुख एवं पदमभूषण पुरस्कार से सम्मानित बाल गंगाधर नाथ स्वामी का बंगलौर में निधन.
• लखनऊ को सूचना प्रौद्योगिकी का बड़ा केंद्र बनाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने सौ एकड़ भूमि सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग को हस्तांतरित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation