इंडिया दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
9 May 2011
• अयोध्या में राम जन्मभूमि को तीन बराबर हिस्सों में बांटे जाने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय ने विचित्र करार देते हुए और जमीन बंटवारे पर रोक लगाते हुए वर्ष 1993 में दिए अपने फैसले के मुताबिक यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया
• पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने केंद्र और राज्य सरकार के अधीन आने वाले विभाग के साथ-साथ खेल संघ, सहकारी बैंक, चीनी मिलें तथा निजी स्कूल को भी सूचना अधिकार कानून (आरटीआइ) के दायरे में आने का निर्णय दिया.
• इज्जत के लिए हत्या यानी ऑनर किलिंग को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू व न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा की पीठ ने दुर्लभतम अपराध मानते हुए इसके लिए मौत की सजा दिए जाने की बात कही.
10 May 2011
• जम्मू कश्मीर के बारामुला के एक गांव की आशा नामक कश्मीरी पंडित महिला सरपंच निर्वाचित हुई. यह पहला मौका है जब कोई कश्मीरी पंडित महिला जम्मू कश्मीर में सरपंच चुनी गई.
• सौरव गांगुली ने आइपीएल-4 में पुणे वॉरियर्स की ओर से पहला मैच खेला. तीसरे नंबर पर खेलते हुए गांगुली ने 32 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 32 रन बनाए.
• केरल राज्य प्रदूषण बोर्ड ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान इन्सेक्टिसाइड्स लिमिटेड को प्रदूषण और पर्यावरणीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते बंद करने का आदेश दिया. यह कंपनी कीटनाशक एंडोसल्फान का उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख कंपनी है.
• उड़ीसा में 2009 के विधानसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में पहली बार हुई फेरबदल में पांच नए मंत्रियों ने शपथ ली और एक अन्य मंत्री को कैबिनेट का दर्जा दिया गया. लाल बिहारी हिमिरिका को कैबिनेट मंत्री, प्रदीप महारथी, महेश्वर मोहंती, चिकिती उषा देवी और निरंजन पुजारी नए मंत्रियों में शामिल हैं. वस्त्र और हथकरघा राज्य मंत्री अंजलि बेहेरा को कैबिनेट का दर्जा दिया गया.
11 May 2011
• उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित भट्टा-पारसौल गांव में किसानों और प्रशासन के बीच भूमि-अधिग्रहण को लेकर उत्पन्न हुए तनाव और किसानों के पक्ष जानने गए राहुल गांधी को धारा 151 के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
• भोपाल गैस कांड के आरोपियों को कड़ी सजा देने और सख्त धाराओं में मुकदमा चलाने हेतु सर्वोच्च न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने स्पष्ट किया कि सत्र अदालत में दोषियों को लंबित सजा और गैर इरादतन हत्या में मुकदमा चलाने की छूट है.
• होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी पहली 250 सीसी की स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 250-आर लांच की.
• कंपनियों के विलय और अधिग्रहण के सभी बड़े सौदों को अब प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) की मंजूरी लेनी अनिवार्य है. इस संबंध में प्रतिस्पर्धा आयोग ने दिशानिर्देश जारी कर दिया.
• चेन्नई की छात्रा एस दिव्यदर्शिनी ने आइएएस की परीक्षा में टॉप किया. दूसरा स्थान कंप्यूटर इंजीनियर श्वेता मोहंती और तीसरा स्थान चेन्नई के दंत रोग विशेषज्ञ आर वी वरुण कुमार ने पाया है.
• गुजरात सरकार ने नर्मदा नहर के लिए जमीन देने वाले करीब डेढ़ लाख किसानों के मुआवजे में भारी इजाफा करते हुए उसे साढ़े बारह सौ करोड़ रुपये कर दिया.
12 May 2011
• माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के फॉलोवर्स की संख्या दस लाख से ज्यादा हो गई. इस आंकडे़ को छूने वाली वह बॉलीवुड की एकमात्र अभिनेत्री हैं.
• आइगेट ने पटनी का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा करने और फणीश मूर्ति को पटनी का नया सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की.
• दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को अपने नए लोगो का नाम वेव रखने की घोषणा की.
• हार्ड ड्राइव बनाने वाली कंपनी सीगेट टेक्नोलॉजीज ने भारत में गोफ्लेक्स स्लिम पोर्टेबल हार्ड ड्राइव का 320जीबी संस्करण पेश किया. कंपनी के अनुसार यह दुनिया की सबसे पतली हार्ड ड्राइव है.
• पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सीएनजी पंप लगाने और शहरी गैस वितरण नेटवर्क बिछाने के लिए कंपनियों को लाइसेंस जारी करने की अनुमति दी गई.
• केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 20000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकद सब्सिडी को मंजूरी दी.
• नक्सल प्रभावित जिलों के विकास कार्यों में बड़ी सहूलियत देते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पांच हेक्टेयर तक की वन भूमि के इस्तेमाल को मंजूरी का अधिकार राज्य सरकारों को दिया.
13 May 2011
• पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस गठबंधन, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक, केरल में कांग्रेस नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा, असम में कांग्रेस और पुडुचेरी में एन रंगासामी कांग्रेस (एनआरसी) और अन्नाद्रमुक गठबंधन को विधान सभा चुनाव 2011 में जीत मिली.
• आंध्र प्रदेश के कडप्पा लोकसभा सीट के उपचुनाव में दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 543053 मतों से जीत हासिल की. पांच लाख से अधिक मतों से जीतने वाले वाईएस जगन मोहन रेड्डी भारत के ऐसे चौथे सांसद हैं.
• जून 2011 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर को कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज व बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज सुरेश रैना को उपकप्तान बनाया गया.
• सर्वोच्च न्यायालय ने विवादास्पद कीटनाशक एंडोसल्फान के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर आठ सप्ताह के लिए रोक लगा दी.
• केरल कांग्रेस (मणि) के अध्यक्ष केएम मणि ने 12वीं बार पलाई विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर रिकार्ड बना दिया. 78 वर्षीय मणि ने पलाई विधानसभा सीट पर 1965 से चुनाव लड़ना शुरू किया और तब से वह इस सीट पर लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं.
• पूर्व आइएएस अधिकारी व बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव मनीष गुप्ता ने जादवपुर विधानसभा क्षेत्र से बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को 16000 वोटों से हराया.
14 May 2011
• केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के मूल्य में पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई.
• देश में भूख से हो रही मौतों से चिंतित सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को 50 लाख टन अतिरिक्त अनाज 150 सबसे गरीब जिलों को आवंटित करने का आदेश दिया.
• केरल विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री वीएस अच्चुतानंदन ने राज्यपाल आरएस गवई को सौंपा.
• उत्तर प्रदेश में गिद्धों की जनगणना शुरू
15 May 2011
• कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने राज्य की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने के साथ केंद्र से राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की.
• किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत का उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गांव में निधन हो गया
• सार्वजनिक क्षेत्र तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईधन (एटीएफ) के दाम में 2.9 प्रतिशत से अधिक की कटौती की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation