इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. दिसंबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं.इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. देश की आर्थिक विकास दर वित्तवर्ष 2011-12 की दूसरी तिमाही में कितनी रही? जबकि पहली तिमाही में यह 7.3 प्रतिशत थी. वर्ष 2010-11 इसी अवधि में यह वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत थी. यह जानकारी 30 नवंबर 2011 को दी गई.
a. 7.0 प्रतिशत
b. 6.9 प्रतिशत
c. 6.3 प्रतिशत
d. 7.9 प्रतिशत
Answer: (b) 6.9 प्रतिशत
2. केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने ब्याज सब्सिडी योजना के तहत कितने रूपए का अतिरिक्त फंड देने को मंजूरी 1 दिसंबर 2011 को प्रदान की. छोटे और मझौले उद्यमियों के लिए इस योजना का विस्तार मार्च 2012 तक के लिए किया गया. इस योजना में हस्तशिल्प, हथकरघा और कालीन क्षेत्र भी शामिल है.
a. 1000 करोड़
b. 1500 करोड़
c. 2500 करोड़
d. 2000 करोड़
Answer: (d) 2000 करोड़
3. अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD: Organization for Economic Cooperation and Development, ओईसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार भारत की कितनी प्रतिशत जनसंख्या की एक दिन की आमदनी सिर्फ 1.25 डॉलर है? ओईसीडी की यह रिपोर्ट पेरिस में 7 दिसंबर 2011 को जारी की गई.
a. 40
b. 42
c. 44
d. 48
Answer: (b) 42
4. 26 नवम्बर 2011 को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति की दर घटकर कितने प्रतिशत हो गई? जबकि 19 नवम्बर 2011 को समाप्त हुए सप्ताह में यह दर 8 प्रतिशत थी. यह आंकड़े वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 8 दिसंबर 2011 को जारी किए.
a. 6.60
b. 6.19
c. 6.79
d. 7.19
Answer: (a) 6.60
5. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को कितने रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय 7 दिसंबर 2011 को लिया? प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पिछड़ा क्षेत्र विकास कोष से पश्चिम बंगाल को विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया गया.
a. 8550 करोड़
b. 7550 करोड़
c. 8750 करोड़
d. 7850 करोड़
Answer: (c) 8750 करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation