इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाले पीसीएस 2011 के लिए इटरव्यू शेड्यूल पर 10 दिनों के लिए रोक लगा दी है. पीसीएस 2011 के लिए इटरव्यू 26 जुलाई 2013 से 27 अगस्त 2013 के लिए आयोजित किये जाने थे.
न्यायमूर्ति एल के महापारा और न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की खण्डपीठ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं के लिए अपनाई जा रही आरक्षण संबंधी नीतियों के विरूद्ध दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2011 के इटरव्यू शेड्यूल पर उपर्युक्त रोक लगाई.
हालांकि खण्डपीठ ने आरक्षण संबंधी अपने निर्णयों को सुरक्षित रखा.
विदित हो कि राज्य में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने संयुक्त प्रशासनिक सेवाओं के लिए अपनाई जा रही आरक्षण संबंधी नीतियों को लेकर इलाहाबाद विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation