हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, हमीरपुर ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम/ शारीरिक दक्षता कार्यक्रम, 2016 घोषित कर दिया है. विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार विवरण निम्नलिखित है.
जूनियर एनालिस्ट पोस्ट कोड – 453 के पद हेतु साक्षात्कार 18 अप्रैल, 2016 को आयोजित किया जायेगा. साक्षात्कार हेतु कुल 04 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
जूनियर एनालिस्ट पोस्ट कोड – 453
जेई (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड – 467 के पद हेतु साक्षात्कार 18 अप्रैल, 2016 (कुल 42 उम्मीदवार), 19 अप्रैल, 2016 (कुल 56 उम्मीदवार), 20 अप्रैल, 2016 कुल 56 उम्मीदवार) और 21 अप्रैल, 2016 (कुल 42 उम्मीदवार) को आयोजित किया जायेगा.
जेई (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड – 467
जेई (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड – 463 के पद हेतु साक्षात्कार 22 अप्रैल, 2016 (कुल 36 उम्मीदवार) को आयोजित किया जायेगा.
जेई (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड – 463
जूनियर अकाउंटेंट पोस्ट कोड – 460 के पद हेतु साक्षात्कार 18 अप्रैल, 2016 (कुल 04 उम्मीदवार) को आयोजित किया जायेगा.
जूनियर अकाउंटेंट पोस्ट कोड – 460
जूनियर ऑडिटर पोस्ट कोड – 457 के पद हेतु साक्षात्कार 18 अप्रैल, 2016 (कुल 04 उम्मीदवार) को आयोजित किया जायेगा.
जूनियर ऑडिटर पोस्ट कोड – 457
असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर पोस्ट कोड – 459 के पद हेतु साक्षात्कार 21 अप्रैल, 2016 (कुल 17 उम्मीदवार) को आयोजित किया जायेगा.
असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर पोस्ट कोड – 459
सब इंस्पेक्टर (महिला) पोस्ट कोड – 452 के पद के लिए शारीरिक मानदंड एवं शारीरिक दक्षता कार्यक्रम 20 अप्रैल और 21 अप्रैल, 2016 को सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज बरु (दोसरका के निकट), हमीरपुर के मैदान के आयोजित किया जायेगा. कुल 316 महिला उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानदंड एवं शारीरिक दक्षता कार्यक्रम हेतु किया गया है.
सब इंस्पेक्टर (महिला) पोस्ट कोड – 452
जिन उम्मीदवारों ने उक्त पदों हेतु आवेदन भेजे थे, वे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने पद विवरण के अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. विवरण www.himachal.nic.in/hpsssb बोर्ड की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
एचपीएसएसएसबी, हमीरपुर द्वारा विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार/ शारीरिक दक्षता कार्यक्रम, 2016 घोषित
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, हमीरपुर ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम/ शारीरिक दक्षता कार्यक्रम, 2016 घोषित कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation