मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीइबी) ने कांस्टेबल, एएसआई और हेड कांस्टेबल के कुल 14,283 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. उक्त पदों हेतु पात्र अभ्यर्थी 11 मई 2016 तक अपना आवेदन पत्र भेज सकते है.
उल्लेखनीय है की एमपीपीइबी सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में पात्र उम्मीदवारों और प्रोफेशनल युवाओं की भर्ती करने का काम करता है. इसी संदर्भ में एमपीपीइबी ने हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में भर्ती के लिए 14,283 रिक्तियों की घोषणा किया है.
कांस्टेबल के लिए पात्रता: उम्मीदवार को 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए. अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
पात्र अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश व्यापम भर्ती 2016 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 अप्रैल 2016 से आरंभ हो जायेगा और उम्मीदवार अपने आवेदन 11 मई 2016 तक भेज सकते है. इसके अलावा उम्मीदवार 16 मई 2016 तक अपने आवेदन पत्र को संपादित भी कर सकते हैं, यदि आवश्यकता होती है तो.
विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
पद का नाम | पदों की संख्या | पात्रता मानदंड | वेतन मान | |
शैक्षिक योग्यता | आयु सीमा | |||
कांस्टेबल | 14033 | 10+2 | 18-28 वर्ष | रूपया 5200-20200+Rs 1900 |
हेड कांस्टेबल | 200 | 10+2 (विज्ञान ) | रूपया 5200-20200+Rs 2100 | |
ए एस आई | 50 | कम्प्यूटर में स्नातक डिग्री | रूपया 5200-20200+Rs 2400 |
आवेदन कैसे करें: पात्र उम्मीदवार बोर्ड के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड से (आवेदन शुल्क के 700 रुपये के साथ) आवेदन कर सकते है.(भिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है.)
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 मई 2016
परीक्षा की तिथि: 17 जुलाई 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation