सोसाईटी फॉर इंटीग्रेटड कोस्टल मैनेजमेंट (एसआईसीओएम) ने सोशियोलोजिस्ट सहित अन्य 03 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 06 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
एआईसीओएम भर्ती 2016 के कुल 03 पद हैं जिसमें 01 पद सोशियोलोजिस्ट, 01 पद आईसीज़ेडएम प्लानर/जीयोमार्फोलॅजिस्ट/जीयोलाजिस्ट/रिमोट सेंसिंग विशेषज्ञ और 01 पद डाक्यूमेंटेशन कंसल्टेंट के लिए है,
सोशियोलोजिस्ट के लिए योग्यता मानदंड - उम्मीदवार को प्रासंगिक विषय में पी.एचडी. पूर्ण होना चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 05 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के विवरण के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 06 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ इस पते पर भेजें - ‘श्री विश्वनाथ सिन्हा, आईएएस जॉइंट सेक्रेटरी एण्ड एनपीडी एसआईसीओएम न. 9, इंस्टीट्यूश्नल एरिया दिल्ली ट्यूबरक्यूलोसिस एसोसिएशन बिल्डिंग, लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003’.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
सोशियोलोजिस्ट - 01 पद
आईसीज़ेडएम प्लानर/ जीयोमार्फोलाजिस्ट/ जीयोलाजिस्ट/ रिमोट सेंसिंग विशेषज्ञ - 01 पद
डाक्यूमेंटेशन कंसल्टेंट - 01 पद
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि - 06 मई 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation