स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने अर्ह अभ्यर्थियों से स्टेनोग्राफर (ग्रेड सी एवं डी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 27 जून 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि: 31 मई 2014
पंजीकरण भाग 1 के बंद होने की तिथि: 25 जून 2014
पंजीकरण भाग 2 के बंद होने की तिथि: 27 जून 2014
परीक्षा की तिथि: 14 सितम्बर 2014
पदों का विवरण
स्टेनोग्राफर -ग्रेड सी के कुल पद: 38 पद
स्टेनोग्राफर -ग्रेड डी के कुल पद: 496 पद
एससी, एसटी, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिक और पीएच श्रेणी के अभ्यथियों को सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण देय होगा.
स्टेनोग्राफर -ग्रेड सी के अधिकांश पदों पर नियुक्ति दिल्ली में ही होगी.
स्टेनोग्राफर -ग्रेड डी के पदों पर नियुक्ति देश भर में कहीं भी हो सकती है.
अर्हता
अभ्यर्थी को—
भारत का नागरिक होना चाहिए.
नेपाल का नागरिक होना चाहिए.
भूटान का नागरिक होना चाहिए.
तिब्बती शरणार्थी, जो भारत मे 1 जनवरी, 1962 से पहले से रह रहे हैं.
पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया के संयुक्त गणराज्य (पूर्व Tanganyika और जंजीबार), जाम्बिया, मालावी, जायरे, इथोपिया और वियतनाम के पूर्वी अफ्रीकी देशों से चले गए है जो भारतीय मूल के एक व्यक्ति स्थायी रूप से भारत में बसने वाले हैं.
आयु सीमा: 18-27 वर्ष के बीच
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा निम्न बेबसाइट पर आवेदन करना चाहिए—ssc.online.nic.
भाग 1- 25 जून 2014 सांय 5.00 बजे तक
भाग 2- 27 जून 2014 सांय 5.00 बजे तक
विस्तृत अधिसूचना-- http://epaper.jagranjosh.com/281222/SSC/SSC-Stenographers-Grade-C-D-Exam-2014-Notification#dual/1/1/rw
Comments
All Comments (0)
Join the conversation