स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने लिपिकीय संवर्ग (एसबीआई क्लर्क) में सहायकों की भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2014 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम द्वारा बैंक की आधिकारिक बेबसाइट http://www.sbi.co पर जाकर 26 मई 2014 से 14 जून 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.इस लेख में आवेदन प्रक्रिया के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई है.
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र भरने के लिए दिशा निर्देश: (ऑनलाइन आवेदन के लिए: अभ्यर्थियों के पास अपना एक वैध ईमेल आईडी होनी चाहिए और उसे चयन प्रक्रिया पूरी होने तक सक्रिय रखना चाहिए). यह ईमेल आइडी अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय इंटरव्यू लेटर भेजे जाने के समय मदद करेगी. अभ्यर्थी खुद को बैंक की बेबसाइट www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर पंजीकृत कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम (डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा), नेट बैंकिंग द्वारा या ऑफलाइन माध्यम द्वारा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
विकल्प- I: आवेदन शुल्क का भुगतान (ऑफलाइन)
- अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने फोटो और हस्ताक्षर को दिए गए दिशा निर्देश द्वारा स्कैन करना चाहिए.
- अभ्यर्थियों को बैंक की आधिकारिक बेबसाइट www.statebankofindia.com or या www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन का लिंक खोलकर उसका प्रारुप खोलना चाहिए.
- आवेदन पत्र के सावधानी पूर्वक भरें. एक बार पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी उसका प्रिंट आउट लेकर उसकी सत्यता की जाँच कर लें. कोई गलती मिलने पर अभ्यर्थी उसे सही कर सकते हैं. गलती सही करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को भेज सकते हैं.
- आवेदन पत्र भेज देने के बाद उसमें कोई भी बदलाव स्वीकार नही किया जाएगा. एक बार में आवेदन पत्र पूरा न भर पाने की स्थिति में अभ्यर्थी डाटा को सेव कर लें. इसके बाद अभ्यर्थी को पंजीकरण संख्या और और पासवर्ड जारी कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी को पंजीकरण संख्या और और पासवर्ड अपने पास नोट कर लेना चाहिए.
- अभ्यर्थी को पंजीकरण संख्या और और पासवर्ड ईमेल और एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा. अभ्यर्थी पंजीकरण संख्या और और पासवर्ड की सहायता से अपना सेव डाटा दुबारा देख सकते हैं और उसमें आवश्यकता होने पर परिवर्तन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क ( कंप्यूटर द्वारा जारी चालान) का प्रिंट आउट तत्काल ले लेना चाहिए.
- यह पंजीकरण अस्थायी होगा. सिस्टम द्वारा जारी चालान फार्म को किसी भी एसबीआई शाखा में आवेदन शुल्क के साथ जमा करना होगा.
शुल्क भुगतान: ऑफलाइन माध्यम द्वारा शुल्क जमा करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले भुगतान करना चाहिए. सिस्टम द्वारा जारी चालान का इस्तेमाल भी शुल्क भुगतान के लिए किया जा सकता है. एक बार शुल्क भुगतान करने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरा हो जाएगी. अभ्यर्थियों को 2 दिनों के भीतर ईमेल और एसएमएस द्वारा पंजीकरण संख्या भेजी जाएगी. सभी अभ्यर्थी सही ईमेल और एसएमएस द्वारा पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए सही मोबाइल नं. और ईमेल लिखना सुनिश्चित करें.
विकल्प-II: शुल्क का भुगतान: (ऑनलाइन माध्यम द्वारा)
- विकल्प एक के अनुसार स्टेप 1 से स्टेप 2 कर प्रक्रिया को पूरा करें .इस प्रक्रिया में चालान द्वारा शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया उपलब्ध नही होगी. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम द्वारा करना होगा.
.
- आवेदन पत्र की सत्यता जाँच कर लेने के बाद अभ्यर्थी को दिए गए माध्यम द्वारा शुल्क का भुगतान करना होगा इसके बाद की भी बदलाव संभव नहीं होगा. समस्त दिशा निर्देश स्क्रीन पर उपलब्ध होगें.
- शुल्क का भुगतान मास्टर कार्ड, वीसा कार्ड और केडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है. ट्राजेक्शन चार्जेस का भुगतान अभ्यर्थी द्वारा किया जाएगा.
- सफलतापूर्वक शुल्क का भुगतान करने के बाद ऑनलाइन जारी आवेदन पत्र, ई चालान का प्रिंट आउट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने रिकार्ड के लिए रख सकते हैं.
नोट:ऑनलाइन जारी आवेदन पत्र, ई चालान की कॉपी का प्रिंट एक से अधिक बार भी लिया जा सकेगा.
.
महत्वपूर्ण नोट: आवेदन शुल्क के भुगतान के बिना कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा.
अभ्यर्थियों को सलाह जी जाती है कि आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद 3-4 दिनों के भीतर हर हालत में अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रिंट आउट अपने पास अवश्य रखें. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी sbiclk14@ibpsorg.org) पर संपर्क कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation