सलाह दें
मैं डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा से बीफार्मा के पांचवें सेमेस्टर में हूं। सेशन काफी लेट है। इस कारण कोई शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहता हूं। कृपया सलाह दें कि कौन सा कोर्स बेहतर होगा?
अंकुर गौतम
यूनिवर्सिटी की रेप्यूटेशन और कोर्स डिले के बारे में अब चिंता करने से कुछ नहीं मिलेगा। आगे की पढाई के लिए अभी आपको अपनी ग्रेजुएशन पर ध्यान देना आवश्यक है। फिलहाल कोई और कोर्स करने की अपेक्षा आप अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स और कॉम्पिटिटिवनेस को फाइन ट्यून करने की कोशिश कीजिए।
सिंगर
सिंगर बनना चाहता हूं।
ग्रेजुएशन करने के पश्चात् एनआईआईटी से एक साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स किया है। लेकिन सिंगर बनना चाहता हूं। इसके लिए क्या करूं?
सुनील शर्मा,आगरा एक साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स आपको इंडस्ट्री में सिर्फ एंट्री लेवल जॉब ही दिला पाएगा। जीवन में आगे बढने के लिए आपको अधिक पढाई और अनुभव की आवश्यकता होगी। सिंगर बनने के लिए भी अब काफी कॉम्पिटिशन है। सिंगर की संपूर्ण ट्रेनिंग में वर्षो की मेहनत लगती है। क्या आपने कहीं से शिक्षा दीक्षा ली है। अपना शौक तो आप शहर के म्यूजिकल ग्रुप्स को ज्वाइन करके भी पूरा कर सकते हैं। यदि आपकी क्षमता का लोहा सभी मानते हैं, तो आप विभिन्न रियलिटी शोज में भी भाग ले सकते हैं। अपनी क्षमता का सही आकलन कीजिए। दूसरों की मदद लीजिए। सिंगिंग तो एक अच्छी हॉबी भी बनी रह सकती है।
एफएमसीजी
एफएमसीजी सेक्टर में जाने के लिए मुझे किस ब्रांच से एमबीए करना चाहिए। कृपया बताएं।
एक पाठक
एफएमसीजी में एंट्री तो आप अपनी रुचि के अनुसार सेल्स ऐंड मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, ऑपरेशंस इत्यादि किसी भी फील्ड द्वारा कर सकते हैं। सेल्स ऐंड मार्केटिंग में जॉब्स अधिक मिल सकती है। क्षेत्र वही चुनें, जिसमें आप एक्सेल कर सकें।
बेहतर विकल्प
एमसीए पास हूं और एमबीए फाइनल सेमेस्टर में हूं। घर में कम्प्यूटर इंस्टीटयूट है, जो अच्छी तरह से चल रही है। कृपया मुझे सलाह दें कि बिजनेस या नौकरी में से बेहतर क्या रहेगा?
विशाल श्रीवास्तव
आप एंटरप्रेनर हैं और आपका बिजनेस भी अच्छा चल रहा है। इससे बेहतर स्थिति क्या होगी? अपनी पढाई को बिजनेस को सुदृढ करने एवं एक्सपेन्ड करने में लगाइए। एजुकेशन एक तीव्र गति से बढता क्षेत्र है, जिसमें काफी स्कोप हैं। आप जैसे सक्सेसफुल व्यक्ति को तो मैं कभी भी नौकरी के बारे में सोचने को नहीं कहूंगा।
करियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@ jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation