करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. जनवरी 2012 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारतीय मूल के वैज्ञानिक वेंकटरमन रामकृष्णन को न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2012 में नाइटहुड की उपाधि के लिए चयनित किया गया. इनके चयन की घोषणा 2 जनवरी 2012 को की गई. वेंकटरमन रामकृष्णन को वर्ष 2009 में किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
a. रसायन शास्त्र
b. भौतिक शास्त्र
c. चिकित्सा विज्ञान
d. अर्थशास्त्र
Answer: (a) रसायन शास्त्र
2. किसने उत्तर अटलांटिक सन्धि संगठन (नाटो) की सेना समिति के अध्यक्ष का पदभार 2 जनवरी 2012 को ग्रहण किया?
a. जनरल नुड बार्ट्ल्स
b. एडमिरल गिआमपाओलो डी पाओला
c. जनरल एके ब्राउन
d. जनरल कीरो ग्लीगोरोव
Answer: (a) जनरल नुड बार्ट्ल्स
3. स्वतंत्र मैसिडोनिया के पहले राष्ट्रपति का देश की राजधानी स्कोपिए में 1 जनवरी 2012 को निधन हो गया. इनका क्या नाम था?
a. एडमिरल गिआमपाओलो डी पाओला
b. कीरो ग्लीगोरोव
c. जनरल नुड बार्ट्ल्स
d. जनरल एके ब्राउन
Answer: (b) कीरो ग्लीगोरोव
4. तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा को वर्ष 2011 के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सदभावना पुरस्कार बिहार के बोधगया में 4 जनवरी 2012 को प्रदान किया. पुरस्कार/ पुरस्कार विजेता के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. उन्हें यह पुरस्कार अहिंसा व विश्र्व शांति के लिए दिया गया.
b. यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपिता की पौत्री इला गांधी ने प्रदान किया.
c. प्रतिवर्ष दिया जाने वाला यह पुरस्कार गांधी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया जाता है.
d. उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति ने प्रदान किया.
Answer: (d) उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति ने प्रदान किया
5. रूस ने अकुला द्वितीय श्रेणी की परमाणु पनडुब्बी नेरपा भारत को 31 दिसंबर 2011 को सौंप दी. महीनों तक पानी के अंदर रहने में सक्षम भारत में इस पनडुब्बी का क्या नाम रखा गया?
a. आईएनएस विराट
b. आईएनएस चक्र
c. आईएनएस शक्ति
d. आईएनएस इंदिरा
Answer: (b) आईएनएस चक्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation