करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. जनवरी 2012 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. यूरोपीय संघ के 27 में से 25 देश बजट अनुशासन लागू करने के लिए राजकोषीय संधि में शामिल होने पर 30 जनवरी 2012 को सहमत हो गए. निम्नलिखित में से कौन सा देश इस संधि पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया?
a. चैक गणराज्य और ब्रिटेन
b. चैक गणराज्य और अमेरिका
c. अमेरिका और ब्रिटेन
d. चैक गणराज्य और जर्मनी
Answer: (a) चैक गणराज्य और ब्रिटेन
2. सलाहुद्दीन अहमद द्वारा लिखित पुस्तक सल्लू माई स्टोरी का विमोचन 3 फरवरी 2012 किया गया. यह पुस्तक पाकिस्तान के किस पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी की आत्मकथा है?
a. इमरान खान
b. सलाहुद्दीन अहमद
c. जावेद मियांदाद
d. आमिर सुहेल
Answer: (b) सलाहुद्दीन अहमद
3. वर्ष 1996 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवियित्री विश्वावा शिम्बोर्स्का का 2 फरवरी 2012 को निधन हो गया. वह किस देश की थीं?
a. पोलैंड
b. पुर्तगाल
c. जर्मनी
d. फ्रांस
Answer: (a) पोलैंड
4. आत्मकथा निर्वासन के सातवें खंड का कोलकाता पुस्तक मेला परिसर से बाहर 1 फरवरी 2012 को विमोचन किया गया. निम्नलिखित में से इसका/इसकी लेखक/लेखिका कौन है?
a. तस्लीमा नसरीन
b. सलमान रुश्दी
c. आन सांग सू की
d. ममता बनर्जी
Answer: (a) तस्लीमा नसरीन
5. भारत और जापान के तटरक्षक बलों की 11वीं बैठक 30 जनवरी 2012 को कहां संपन्न हुई?
a. विशाखापतनम
b. मुंबई
c. नई दिल्ली
d. हैदराबाद
Answer: (c) नई दिल्ली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation