यहां पर 30 जुलाई से 5 अगस्त 2012 के मध्य विश्व में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित करेंट अफेयर्स क्विज दिए जा रहें हें. जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभदायक हैं. छात्र इसे पढ़े और लाभ उठाएं.
1. विश्व व्यापार संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट-2012 के अनुसार वर्ष 2011 में भारत में विश्व में निर्यात दर सबसे तेज किस देश की रही? यह रिपोर्ट 29 जुलाई 2012 को जारी की गई.
a. चीन
b. भारत
c. अमेरिका
d. जर्मनी
Answer: (b) भारत
2. महिला अंतरिक्ष यात्री सैली राइड का कैंसर से 23 जुलाई 2012 को निधन हो गया. सैली राइड किस देश की हैं?
a. जापान
b. रूस
c. फ्रांस
d. अमेरिका
Answer: (d) अमेरिका
3. चिकित्सा पेशे में योगदान और विभिन्न धर्मो के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया? उन्हें यह सम्मान 29 जुलाई 2012 दिया गया.
a. डॉ वंदना शिवा
b. लॉर्ड खालिद हमीद
c. अरविंद केजरीवाल
d. अन्ना हजारे
Answer: (b) लॉर्ड खालिद हमीद
4. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सामान्य कर परिवर्जन रोधी (जनरल एंटी एवायडेंस रूल्स, गार) नियमों का खाका तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति के कार्यक्षेत्र का विस्तार कर दिया. अब उसे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और पोर्ट फोलियो निवेश से संबंधित कर मामलों में स्पष्टता का काम भी सौंप दिया गया. यह जानकारी 30 जुलाई 2012 को दी गई. इस समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a. अनीता नटराजन
b. देवाशीष मोहंती
c. पार्थसारथी शोम
d. आरती सिन्हा
Answer: (c) पार्थसारथी शोम
5. भारत के कुलांदेई फ्रांकिस सहित 6 व्यक्तियों को वर्ष 2012 के रेमन मैगसायसाय पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award for 2012) के लिए चुना गया. इनके चयन की जानकारी 25 जुलाई 2012 को दी गई. कुलांदेई फ्रांकिस किस राज्य से सबंधित हैं?
a. आंध्रप्रदेश
b. तमिलनाडु
c. केरल
d. महाराष्ट्र
Answer: (b) तमिलनाडु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation