करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. दिसंबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. लॉस एंजिलिस टाइम्स समाचार पत्र का संपादक और कार्यकरी उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? इनकी नियुक्ति 14 दिसंबर 2011 को की गई.
a. रवि बत्रा
b. विनोद राय
c. दवन महाराज
d. नीरज गोस्वामी
Answer: (c) दवन महाराज
2. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स को संगीत प्रौद्योगिकी में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत किस पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.
a. फिल्म फेयर
b. ग्रैमी पुरस्कार
c. आइफा पुरस्कार
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b) ग्रैमी पुरस्कार
3. प्रथम भारत-अमेरिका उच्च शिक्षा सम्मेलन 13 अक्टूबर 2011 को कहां आयोजित किया गया?
a. वाशिंगटन डीसी
b. न्यूयार्क
c. नई दिल्ली
d. मुंबई
Answer: (a) वाशिंगटन डीसी
4. विवादास्पद फिल्म डैम 999 के तीन गीत को 84वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए मूल गीत श्रेणी के लिए चयनित 39 गीतों में शामिल किया गया. इसकी जानकारी दिसंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में दी गई. फिल्म डैम 999 पर किस राज्य ने प्रतिबंध लगा दिया?
a. कर्नाटक
b. तमिलनाडु
c. केरल
d. झारखंड
Answer: (b) तमिलनाडु
5. परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके आयंगर का मुंबई में अणुशक्तिनगर के वार्क अस्पताल में 21 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. इनके संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
a. पोकरण में 18 मई 1974 को देश के पहले परमाणु परीक्षण में डॉ पीके आयंगर ने अहम भूमिका निभाई थी.
b. ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्ध नाम से हुए पोकरण परीक्षण की टीम में डॉ पीके अयंगर दूसरे नंबर पर थे.
c. डॉ पीके आयंगर ने स्वदेशी तकनीक से पूर्णिमा-I रिएक्टर विकसित किया था जो 1972 में चालू हुआ.
d. उन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
Answer: (d) उन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation