करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. दिसंबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. साप्ताहिक अखबार इस्टर्न आई ने औद्योगिक श्रेणी के 101 शक्तिशाली लोगों की सूची में किसे ब्रिटेन का सर्वाधिक शक्तिशाली एशियाई नामित किया? यह सूची ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने जीजी2 (गर्वी गुजरात) लीडरशिप अवॉर्ड्स के दौरान 23 नवंबर 2011 को जारी की.
a. मुकेश अंबानी
b. लक्ष्मी निवास मित्तल
c. जीपी हिंदुजा
d. सईदा वारसी
Answer: (b) लक्ष्मी निवास मित्तल
2. बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ़ (United Nations International Children's Emergency Fund) ने बॉलीवुड के किस अभिनेता को वर्ष 2013 तक के लिए भारत का राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया? इनके नियुक्ति की जानकारी 24 नवंबर 2011 को दी गई.
a. आमिर ख़ान
b. सलमान खान
c. ऋतिक रोशन
d. अभिषेक बच्चन
Answer: (a) आमिर ख़ान
3. निम्नलिखित में से किसे गुयाना के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित किया गया? इस पद के चुनाव परिणाम की घोषणा 1 दिसंबर 2011 को की गई.
a. भरत जगदेव
b. अनिरुद्ध जगन्नाथ
c. डोनाल्ड रामऔतार
d. केशव राम भगत
Answer: (c) डोनाल्ड रामऔतार
4. एचआईवी संक्रमण से होने वाले एड्स रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित वर्ष 2011 के विश्व एड्स दिवस का विषय क्या है?
a. गेटिंग टू जीरो
b. फिनिश्ड टू एचआईवी
c. एचआईवी संक्रमण के बारे में जागरूकता बढ़ाना
d. एचआईवी संक्रमण को रोकना
Answer: (a) गेटिंग टू जीरो
5. साहित्यकार इंदिरा गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से गुवाहाटी में 29 नवंबर 2011 को निधन हो गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
a. उन्हें वर्ष 2000 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
b. उन्होंने उल्फा और केंद्र सरकार के बीच शांति वार्ता शुरू कराने में अहम भूमिका निभाई.
c. वह ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली दूसरी असमिया साहित्यकार हैं.
d. वर्ष 2002 में उन्हें पदम विभूषण से सम्मानित किया गया.
Answer: (d) वर्ष 2002 में उन्हें पदम विभूषण से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation