करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. मिशेल जोसेफ मार्तेली को हैती के राष्ट्रपति पद की शपथ पोर्ट ओ प्रिंस में नेशनल पैलेस के सामने 14 मई 2011 को दिलाई गई. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पूर्व इनका संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
स्वीट मिकी के नाम से प्रसिद्ध पॉप स्टार
a. पॉप संगीत से
b. साहित्य में लेखन क्षेत्र से
c. पत्रकारिता से
d. चिकित्सा से
Answer: (a) पॉप संगीत से
2. भारत और उजबेकिस्तान ने पर्यटन विकास योजना पर नई दिल्ली में 16 मई 2011 को हस्ताक्षर किया पर्यटन विकास योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. समझौते के तहत दोनों देशों के बीच पर्यटकों और जनसंचार कर्मियों का आदान-प्रदान करना तथा संयुक्त उपक्रमों की स्थापना करना है.
2. सूचना के बेहतर आदान-प्रदान के लिए दोनों देशों में प्रतिनिधि कार्यालय शुरू करने का प्रस्ताव.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2
d. न तो 1 और नही दो 2
Answer: (b) केवल 1 और 2
3. भारत के केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया गया. वर्ष 2011 के अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (Archaeological Survey of India) का विषय क्या है?
a. संग्रहालय से संबंधित स्मृतियों को बढ़ावा
b. संग्रहालय का संरक्षण
c. संग्रहालय का संरक्षण और विकास
d. संग्रहालय और स्मृति
Answer: (d) संग्रहालय और स्मृति
4. नेपाल सरकार द्वारा पहला गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय शान्ति पुरस्कार 17 मई 2011 को प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह पुरस्कार हिरोशिमा के पूर्व मेयर डॉ० तादातोशी अकीबा और नागासाकी के मेयर तोमीहिसा ताऊए को संयुक्त रूप से दिया गया.
2. इस पुरस्कार के अन्तर्गत विजेता को प्रशस्ति पत्र, स्वर्ण पदक और 50 हजार डॉलर की राशि प्रदान की जाती है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2
d. न तो 1 और नही दो 2
Answer: (b) केवल 1 और 2
5. अंतरराष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी एवं सम्मेलन का (International Maritime Defence Exhibition & Conference) आयोजन 18 से 20 मई 2011 के मध्य कहां किया गया.
a. सिंगापुर में
b. नई दिल्ली में
c. क्वालालंपुर में
d. जकार्ता में
Answer: (a) सिंगापुर में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation