करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. वर्ष 2011 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का थीम क्या है?
a. 21वीं सदी का मीडिया: नई सीमाएं, नई बाधाएं
b. 21वीं सदी का मीडिया: ग्लोबल से लोकल तक
c. 21वीं सदी का मीडिया: आम आदमी की भागीदारी
d. 21वीं सदी का मीडिया: समस्याएं और समाधान
e. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) 21वीं सदी का मीडिया: नई सीमाएं, नई बाधाएं
2. गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को नया पेट्रोलियम सचिव 2 अप्रैल 2011 को नियुक्त किया गया. गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने किसका स्थान ग्रहण किया?
a. एसके मेहता का
b. एस सुंदरेशन का
c. मोहिंदर लालवानी का
d. संदीप संधू का
Answer: (b) एस सुंदरेशन का
3. जुलाई 2008 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कालका-शिमला रेलखंड पर स्थित किस रेलवे स्टेशन में आग लग गई?
a. सोलन स्टेशन
b. धरमपुर स्टेशन
c. तारादेवी स्टेशन
d. कंडाघाट स्टेशन
Answer: (d) कंडाघाट स्टेशन
4. भारतीय सिनेमा की वृद्धि और विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए तमिल, तेलुगु, हिन्दी और कन्नड़ भाषाओं के दिग्गज फिल्मकार के बालाचंदर को वर्ष 2010 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया. उनका जन्म स्थान किस राज्य में है?
a. कर्नाटक
b. आंध्र प्रदेश
c. तमिलनाडु
d. महाराष्ट्र
Answer: (c) तमिलनाडु
5. मई 2011 के प्रथम सप्ताह में किस राज्य ने प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण और इस्तेमाल पर रोक लगा दी?
a. बिहार
b. हरियाणा
c. राजस्थान
d. मध्य प्रदेश
Answer: (b) हरियाणा
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation