कर्नाटक जैव विविधता बोर्ड ने टेक्निकल एग्जीक्यूटिव सहित कुल 14 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 जून 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं. साक्षात्कार की तिथि 13 जून और 14 जून 2016 निर्धारित की गयी है. साक्षात्कार के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची 10 जून 2016 को जारी कर दी जाएगी.
कर्नाटक जैव विविधता बोर्ड के तहत कुल 14 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें टेक्निकल एग्जीक्यूटिव के 11 पद, सलाहकार- पीबीआर के 01 पद, लेखा पर्यवेक्षक के 01 पद एवं कार्यकारी सहायक(प्रशासन) के 01 पद शामिल हैं. पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- टेक्निकल एग्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को स्नातकोत्तर या जैव प्रोद्योगिकी में एमएससी या सम्बन्धित विषय में एमडी(द्रव्यगुणा) होनी चाहिए. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
आयु सीमा पदानुसार निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार हैं- टेक्निकल एग्जीक्यूटिव के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, सलाहकार- पीबीआर के लिए 45-60 वर्ष, लेखा पर्यवेक्षक के लिए 40 वर्ष है वहीँ कार्यकारी सहायक(प्रशासन) के पद के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन पत्र 06 जून 2016 तक या इससे पहले इस पते पर भेज सकते हैं- सदस्य सचिव कार्यालय, कर्नाटक जैव विविधता बोर्ड (वन विभाग, पारिस्थितिकी और पर्यावरण), भूतल, वनविकास, 18 वीं क्रॉस, मल्लेश्वरम, बैंगलोर-03.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation