केरल पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, लेक्चरर, टीचर, वेट, आईटीआई ट्रेड्स मेन एवं अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 02 नवम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं - 276/2016 से 329/2016
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 02 नवम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण:
एनेस्थेसिया में असिस्टेंट प्रोफैसर - 11 पद
न्यूरोलाजी में असिस्टेंट प्रोफैसर - 06 पद
बाटनी में लेक्चरर - 06 पद
वेटेरिनेरी सर्जन जीआर -।। - अपेक्षित
असिस्टेंट इंजीनियर - मैकेनिकल - 07 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट - 01 पद
असिस्टेंट मैनेजर - 03 पद
लोअर डिवीज़न टायपिस्ट - जूनियर फेयर काॅपी असिस्टेंट - 02 पद
रेफ्रिजेरेशन मैकेनिक - 02 पद
सीएसआर टेकनीशियन ग्रेड -।। - 02 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड -।। होम्यो - 02 पद
इलैक्ट्रीशियन - 01 पद
विलेज फील्ड असिस्टेंट - अपेक्षित
हाउस कीपर - महिला - 03 पद
हायर सेकण्ड्री स्कूल टीचर - जूनियर - वनस्पति विज्ञान - 01 पद
हायर सेकण्ड्री स्कूल टीचर - जूनियर - प्राणि विज्ञान - 01 पद
हायर सेकण्ड्री स्कूल टीचर - जूनियर - भूगोल - 01 पद
हायर सेकण्ड्री स्कूल टीचर - जूनियर - हिन्दी - 06 पद
लोअर डिवीज़न टायपिस्ट - 02 पद
लैबोरेट्री टेकनीशियन गे्रड ।। - 13 पद
बीट फारेस्ट ऑफिसर - 01 पद
अंतिम ग्रेड सर्वेंट - 02 पद
वेटेरिनेरी सर्जन ग्रेड ।। - 01 पद
असिस्टेंट जेलर जीआर ।/सुप्रिंटेंडेंट/सब जेल/ सुपरवाइज़र आपेन प्रिज़न/सुपरवाइज़र बोरस्टल स्कूल - 02 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 01 पद
ब्रांच मैनेजर पार्ट । - 01 पद
ब्रांच मैनेजर पार्ट ।। - 12 पद
सिविल एक्साइज़ आफीसर - 03 पद
महिला सिविल एक्साइज़ ऑफिसर - 12 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड ।। - आयुर्वेद - 17 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड ।। - होम्यो - 02 पद
पार्ट टाइम हाई स्कूल असिस्टेंट- अरेबिक - 12 पद
प्रोफ़ेसर सर्वर - ज्यूडीशियल - 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
एनस्थेसिया में असिस्टेंट प्रोफेसर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडीकल स्नातकोत्तर उपधि जैसे एमडी/एमएस या संबंधित विषय में डीएनबी एवं 03 वर्ष का शिक्षण अनुभव या मेडीकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित एसा ही अन्य शिक्षण अनुभव. उम्मीदवार के पास स्टेट मेडिकल काउंसिल (त्रावणकोर कोचीन मीडियल काउंसिल) के अंतर्गत स्थायी पंजीकरण होना चाहिए.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ओएमआर/आॅनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्ररूप में अधिकारिक वेबसाइट द्वारा 02 नवम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसचूना के लिए यहां पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation