कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जून 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने बहरीन से भारतीयों को धनराशि स्थानांतरित करने की सुविधा देने के लिए बहरीन के किस बैंक से समझौता किया?
a. स्टेट बैंक, बहरीन
b. शेख अल मोराई बैंक
c. आली यूनाइटेड बैंक
d. सिटी यूनियन बैंक
Answer: (c) आली यूनाइटेड बैंक
2. अमेरिका स्थित प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस एलएलसी ने भारत की किस वित्तीय सेवा कंपनी का 53.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता 4 जून 2012 को किया?
a. फ्यूचर कैपिटल
b. रिलायंस कैपिटल
c. रेलीगेयर इन्वेस्टमेंट
d. स्टार यूनियन दाईची
Answer: (a) फ्यूचर कैपिटल
3. एफएमसीजी निर्माता कंपनी इमामी ने अपने उत्पाद के लिए पांच खेल हस्तियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया. इनमें क्रिकेटर_ _ _ _ _ _ _, बॉक्सर विजेंदर सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी काम और पहलवान सुशील कुमार शामिल हैं.
a. गौतम गंभीर
b. राहुल द्रविड़
c. विराट कोहली
d. महेंद्र सिंह धोनी
Answer: (a) गौतम गंभीर
4. दवा निर्माता कंपनी एबॉट और बायोकॉन की सब्सिडरी कंपनी सिंजीन का संयुक्त पोषण विकास एवं शोध केंद्र 4 जून 2012 को शुरू हुआ. इसका उद्घाटन सैम पित्रोदा ने किया. पोषण विकास एवं शोध केंद्र कहां स्थापित किया गया?
a. चेन्नई
b. बेंगलूर
c. गुड़गांव
d. कोलकाता
Answer: (b) बेंगलूर
5. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद निर्माता कंपनी सैमसंग ने कंपनी के सीईओ पद के लिए किसे चयनित किया?
a. नोन ओह युन
b. गीसुंग चोई
c. सीन ड्वेन
d. ग्वांग झी
Answer: (a) नोन ओह युन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation