कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. भारतीय मूल के अंशु जैन डायचे बैंक के को-सीईओ का पदभार जून 2012 के प्रथम सप्ताह में संभाले. डायचे बैंक किस देश का बैंक है?
a. अमेरिका
b. इंग्लैण्ड
c. जर्मनी
d. फ्रांस
Answer: (c) जर्मनी
2. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस अमेरिकी बैंक को भारत में वाणिज्यिक बैंकिंग शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी मई-जून 2012 में दी?
a. मॉर्गन स्टेनली
b. गोल्डमैन सैक्श
c. बैंक ऑफ अमेरिका
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) मॉर्गन स्टेनली
3. यूनाइटेड स्टील कंपनी ने अपनी स्टील मिल को एसएपी (सिस्टम एप्लीकेशंस एंड प्रोडक्ट्स) सॉफ्टवेयर और बिजनेस वेयरहाउसिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए किस भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी से समझौता किया?
a. टीसीएस
b. इन्फोसिस
c. पतनी कंप्यूटर
d. महिंद्रा सत्यम
Answer: (a) टीसीएस
4. आंखों के इशारों से चलने में सक्षम गैलेक्सी एस थ्री स्मार्टफोन नई दिल्ली में 1 जून 2012 को लांच किया गया. गैलेक्सी एस थ्री स्मार्टफोन किस कंपनी का है?
a. नोकिया
b. सैमसंग
c. ब्लैकबेरी
d. एप्पल
Answer: (b) सैमसंग
5. वैश्विक रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने ब्रिटेन स्थित विश्लेषण फर्म _ _ _ _ _ _ _ _ _ की सौ प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.
a. कोलिशन डेवलपमेंट
b. मैग्ना इंक
c. बी सोल्यूशंस
d. मूडीज
Answer: (a) कोलिशन डेवलपमेंट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation