करेस्पॉडेंस से द्वितीय श्रेणी में एमकॉम किया है। इसके साथ पिछले साल से इंटरनेशनल कॉल सेंटर में काम करती रही हूं, पर अनियमित टाइमिंग से परेशान हूं। शुरू से टीचिंग में कॅरियर बनाने की इच्छा रही है। क्या अब भी यह संभव है?
प्रीति
अगर कॉलेज या विश्वविद्यालय के स्तर पर टीचिंग करने की इच्छुक हैं तो आपको सबसे पहले यूजीसी द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाने वाली नेट परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा या फिर अगर आप पीएचडी कर लेती हैं तो इससे आपको छूट मिल सकती है। इसके बाद आपको कॉलेजों व विश्वविद्यालयों द्वारा निकाली जाने वाली रिक्तियों के जवाब में आवेदन करना होगा। साक्षात्कार में सफलता पाने के बाद आपको लेक्चरर के रूप में नियुक्ति मिल सकती है। अगर आप बारहवीं तक के स्कूलों में टीचिंग करना चाहती हैं तो आपको बीएड करना होगा जो करेस्पॉडेंस से संभव नहीं है। हां, प्राइवेट स्कूल में टीचिंग एक्सपीरिएंस के बाद इग्नू से बीएड का कोर्स करेस्पॉडेंस के माध्यम से किया जा सकता है। बीएड करने के बाद आप पब्लिक स्कूलों में भी अच्छे वेतन पर टीचिंग का काम हासिल कर सकती है। अगर आप बीटीसी या जेबीटी जैसा कोर्स कर लेती हैं तो राज्य सरकारों द्वारा संचालित किए जाने वाले प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति मिल सकती है। अपनी सुविधा के अनुसार आप इनमें से कोई सा भी विकल्प चुनकर आगे कदम बढा सकती हैं।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल josh@jagran.com पर आप मेल कर सकते हैं।)
जोश डेस्क
Comments
All Comments (0)
Join the conversation