जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा (परिवार कल्याण) विभाग में डेंटल स्पेशलिस्ट (बी-ग्रेड स्पेशलिस्ट डेंटिस्ट्री)/कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 30 जनवरी 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
• रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 30 दिसंबर 2013
• रजिस्ट्रेशन बंद होने की तिथि : 30 जनवरी 2014
• सेवारत अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि : 20 जनवरी 2014
पद का विवरण
• पद का नाम: स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा (परिवार कल्याण) विभाग में डेंटल स्पेशलिस्ट (बी-ग्रेड स्पेशलिस्ट डेंटिस्ट्री)/कंसल्टेंट
• पदों की संख्या : 09 पद
पात्रता-मानदंड
• शैक्षिक योग्यता : डेंटिस्ट्री में डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यताप्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री और 03 वर्ष का अनुभव. या डेंटिस्ट्री में डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यताप्राप्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा और प्रोफेशन में विशेज्ञता से जुड़े उत्तरदायित्वपूर्ण पद पर पाँच (05) वर्ष का अनुभव.
• आयु-सीमा (1 जनवरी 2013 को) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष.
आवेदन कैसे करें
आवेदन-पत्र पोलो ग्राउंड, श्रीनगर/रेशम घर कॉलोनी, बक्शी नगर, जम्मू स्थित जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग के कार्यालयों में खुले जम्मू और कश्मीर बैंक के काउंटरों से सभी कार्य-दिवसों को प्रात: 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रु.500/- (प्रोसेसिंग चार्जेज रु.10/- रहित) और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए रु.250/- (प्रोसेसिंग चार्जेज रु.10/- रहित) के नकद भुगतान पर जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग के पोलो ग्राउंड, श्रीनगर/रेशम घर कॉलोनी, बक्शी नगर, जम्मू स्थित कार्यालयों से खरीदें.
निर्धारित फॉर्मेट में पूर्णत: भरे हुए आवेदन-पत्र आयोग द्वारा आवेदन-पत्र के साथ उपलब्ध कराए जाने वाले लिफाफे में सचिव, जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग, पोलो ग्राउंड, श्रीनगर/रेशम घर कॉलोनी, बक्शी नगर, जम्मू को 30 जनवरी 2014 तक पहुँच जाने चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation