जागरणजोश.कॉम के कुणाल झा को दिए गए एक साक्षात्कार में प्रियंका निरंजन ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के हर कदम पर जागरणजोश.कॉम की उपयोगिता को स्वीकार किया. प्रियंका रंजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एक रिसर्च फेलो हैं. उन्होंने अपनी रणनीति के विषय में जागरणजोश को बताया. यह उनका चयन 6वां प्रयास था. उन्होंने माना कि उद्देश्य की दिशा और कड़ी मेंहनत और समर्पण परीक्षा में सफलता के मंत्र हैं. यद्यपि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के बारे में स्नातक स्तर की पढ़ाई के वर्षों में यह निर्णय कर लिया था परन्तु उसकी तैयारी उन्होंने वर्ष 2008 में दिल्ली आने के बाद शुरू की.
प्रियंका निरंजन ने नियमित रूप से समसामियिकी मामलों जैसे अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए जागरण जोश की साइट पर दी गयी सामग्री का अध्ययन किया. उन्होंने समसामयिकी और प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जागरण जोश के प्रयासों की सराहना की जो सिविल सेवा परीक्षा की हर आवशयकता को पूरा करते हैं.
प्रियंका ने जागरणजोश.कॉम को समसामयिकी वेबसाइट के रूप में नंबर एक स्थान दिया है. प्रियंका निरंजन ने वेबसाइट पर नियमित अद्यतन ज्ञान के नए पन को सराहा और माना कि समयबद्धता और निकटता के मामले में यह बाजार में प्रिंट पत्रिकाओं की तुलना में बेहतर है.
प्रियंका निरंजन स्वामी विवेकानंद की सच्ची अनुयायी हैं. वह मानती हैं कि उठो, जागो, मत रुको जब तक की तुम अपने लक्ष्य को हासिल न कर लो.
प्रियंका को किताबें पढ़ने और समाचार पत्र पढ़ने का शौक है. उनकी पृष्टभूमि अंकगणित की है जिससे उन्हें सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में काफी सहायता मिली.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation