जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटी, सिरसा जिला ने जिले के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए वॉक–इन–इंटरव्यू के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. खाली पड़े पदों का विवरण और अन्य आवश्यक जानकारियां नीचे दी जा रही हैं. पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार वॉक–इन–इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
• वॉक–इन–इंटरव्यू की तारीख 27 जनवरी से 11 फरवरी 2014
पदों का विवरण
ए) जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटी, सिरसा जिला
• चिकित्सा अधिकारीः 03 (तीन)
• स्टाफ नर्सः 03 (तीन)
• ब्लॉक आशा समन्वयकः 03 (तीन)
• एएनएमः 03 (तीन)
• ईएमटीः 17 (सत्रह)
• एम्बुलेंस ड्राइवरः 10 (दस)
• नेत्र सहायकः 01 (एक)
• डाटा इंट्री ऑपरेटरः 03 (तीन)
• उर्दू जानाने वाला व्यक्तिः 01 (एक)
बी) हुडा डिस्पेंसरी, सेक्टर– 20, सिरसा जिला
• क्लर्क– सह– कंप्यूटर सहायकः 01 (एक)
सी) जिला आईडीएसपी, सिरसा
• डाटा इंट्री ऑपरेटरः 01 (एक)
डी) जिला टीबी सोसायटी, सिरसा जिला
• डाटा इंट्री ऑपरेटरः 01 (एक)
• लैब तकनीशियनः 02 (दो)
ई) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), सिरसा जिला
• आयुष चिकित्सक (पुरुष) (आयुर्वेदिक/ योग विशेषज्ञ/ यूनानि/ सिद्ध/ होमियोपैथी): 02 (दो)
• एएमओ (महिला) (आयुर्वेदिक/ योग विशेषज्ञ/ यूनानि/ सिद्ध/ होमियोपैथी): 02 (दो)
• फार्मासिस्टः 01( एक)
• एएनएमः 02 (दो)
एफ) आयुर्वेदिक कार्यालय, सिरसा जिला
• पंचकर्म विशेषज्ञः 01 (एक)
• पंचकर्म चिकित्सकः 02 (दो)
• रसोई सहायकः 01 (एक)
जी) ड्रग नशा मुक्ति केंद्र, सिरसा जिला
• अकाउंटेंट सह डाटा इंट्री ऑपरेटरः 01 (एक)
• स्टाफ नर्सः 01 (एक)
एच) ओएसटी केंद्र (ओपीआईओआईडी प्रतिस्थापना चिकित्सा), सिरसा जिला
• प्रभारी डॉक्टरः 01 (एक)
• एएनएमः 01 (एक)
• सलाहकारः 01 (एक)
• डाटा प्रबंधकः 01 (एक)
आयु सीमा और उसमें मिलने वाली छूट
आयु सीमा में छूट हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें
• वॉक–इन–इंटरव्यू उपर दी गई तारीख को सिरसा के सिविल सर्जन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी और आवेदन फॉर्म उसी दिन सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे.
• सिरसा जिले के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. उचित अधिकारी द्वारा जारी किया गया आवास प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. (राशन कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को आवास प्रमाण नहीं माना जाएगा).
• मूल दस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार के समय किया जाएगा.
• आरक्षण हरियाणा सरकार के नियमों के आधार पर मिलेगा. स्टाफ के लिए मुख्यालय में रहना अनिवार्य है और पोस्टिंग की जगह उनको जाना होगा.
• सरकारी/ अर्द्ध सरकारी संस्थान का अनुभव मान्य होगा (वैध वेतन प्रमाण पत्र के साथ ही संबंधित अनुभव को स्वीकार किया जाएगा).
• साक्षात्कार के लिए अलग से बुलावा पत्र (कॉल– लेटर ) नहीं भेजा जाएगा.
• साक्षात्कार में आने वालों को टीए/ डीए नहीं दिया जाएगा. पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है.
• कंप्यूटर एवं प्रवीणता परीक्षा/ स्क्रीनिंग परीक्षा चिकित्सा अधिकारी के पद को छोड़ कर सभी पदों के लिए आयोजित की जाएगी. चिकित्सा अधिकारी के लिए सिर्फ कंप्यूटर परीक्षा देनी होगी.
• अगर बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं तभी स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा ताकि रिक्त पदों से 4 से 5 गुना अधिक उम्मीदवारों को छांटा जा सके.
• नर्स उम्मीदवारों के पद के लिए आवेदन करते समय सीएससी/ पीएचसी/ सामान्य अस्पतालों के लिए अपनी पसंद बतानी होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो फॉर्म खारिज कर दिया जाएगा. उम्मीदवार सिर्फ एक पद के लिए ही आवेदन कर सकता है.
• पहले से ही रोजगाररत उम्मीदवारों को अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेकर जमा कराना होगा. बिना एनओसी के जमा किए गए फॉर्म को खारिज कर दिया जाएगा.
• सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना– चयन और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अधिकारी को प्रभावित करने का कोई भी मामला सामने आता है तो उससे संबंधित उम्मीदवार तो तत्काल अयोग्य करार दिया जाएगा.
• पद, आरक्षण, योग्यता, वेतनमान आदि संबंधि विविरणों और अन्य नियमों एवं शर्तों के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन वॉक–इन– इंटरव्यू में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation