दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाय), हैदराबाद ने असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य 20 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू हेतु उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा 23, 25, 26, 27 एवं 29 अप्रैल 2016 तथा 03 मई 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि (असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस)) - 20 अप्रैल 2016
आवेदन की अंतिम तिथि (असिस्टेंट डायरेक्टर (मानीटरिंग एण्ड इवाल्यूशन)) - 22 अप्रैल 2016
आवेदन की अंतिम तिथि (स्टेट टीम मैनेजर) - 23 अप्रैल 2016
आवेदन की अंतिम तिथि (प्रोजेक्ट असिस्टेंट) - 24 अप्रैल 2016
आवेदन की अंतिम तिथि (प्रोजेक्ट ऑफिसर (मानीटरिंग)) - 26 अप्रैल 2016 (त्रिवेन्द्रम के लिए)
आवेदन की अंतिम तिथि (प्रोजेक्ट ऑफिसर (मानीटरिंग)) - 29 अप्रैल 2016 (चेन्नई के लिए)
प्रत्यक्ष साक्षात्कार अंतिम तिथि (असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस)) - 23 अप्रैल 2016 (शनिवार)
प्रत्यक्ष साक्षात्कार की अंतिम तिथि (असिस्टेंट डायरेक्टर (मानीटरिंग एण्ड इवाल्यूशन)) - 25 अप्रैल 2016 (सोमवार)
प्रत्यक्ष साक्षात्कार की अंतिम तिथि (स्टेट टीम मैनेजर) - 26 अप्रैल 2016 (मंगलवार)
प्रत्यक्ष साक्षात्कार की अंतिम तिथि (प्रोजेक्ट असिस्टेंट) - 27 अप्रैल 2016 (बुधवार)
आवेदन की अंतिम तिथि (प्रोजेक्ट ऑफिसर (मानीटरिंग)) - 29 अप्रैल 2016 (शुक्रवार) (त्रिवेन्द्रम के लिए)
आवेदन की अंतिम तिथि (प्रोजेक्ट ऑफिसर (मानीटरिंग)) - 03 मई 2016 (मंगलवार) (चेन्नई)
रिक्तियों का विवरण:
पदों का नाम
1. असिस्टेंट डायरेक्टर (फाईनेंस) - 04 पद
2. असिस्टेंट डायरेक्टर (मानीटरिंग एण्ड इवाल्यूशन) - 02 पद
3. स्टेट टीम मैनेजर - 05 पद
4. प्रोजेक्ट ऑफिसर (मानीटरिंग) - 04 पद
5. प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 05 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
असिस्टेंट डायरेक्टर (फाईनेंस) - सीए/आईसीडब्ल्यू होना चाहिए.
असिस्टेंट डायरेक्टर (मानीटरिंग एण्ड इवाल्यूशन)/ स्टेट टीम मैनेजर/ प्रोजेक्ट ऑफिसर मोनिटरिंग ) - संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - संबंधित विषय में स्नातक उपाधि होनी चाहिए.
आवश्यक अनुभव:
इन रिक्तियों के लिए संबंधित पदों के लिए प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए.
असिस्टेंट डायरेक्टर (फाईनेंस)/ स्टेट टीम मैनेजर - 05 वर्ष
असिस्टेंट डायरेक्टर (मानीटरिंग एण्ड इवाल्यूशन) - 07 वर्ष
प्रोजेक्ट ऑफिसर (मानीटरिंग) - 03 वर्ष
प्राजेक्ट असिस्टेंट (सीनियर अथवा जूनियर) - 05 वर्ष (सीनियर) एवं 02 वर्ष (जूनियर)
चयन प्रक्रिया:
चुनिंदा सूचीबद्ध उम्मीदवारों को प्रशासन द्वारा आयोजित प्रत्यक्ष साक्षात्कार/व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार डीडीयू - जीकेवाय की वेबसाइट www.ddugky.info/notifications.php के द्वारा निर्धारित प्रारूप में अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित पदों के लिए आवंटित तिथियों 23, 25, 26, 27 एवं 29 अप्रैल तथा 03 मई 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू में इस पते पर उपस्थित हो सकते हैं - एनआईआरडीपीआर, हैदराबाद और प्रोजेक्ट ऑफिसर (मानीटरिंग), कुदुम्बश्री, त्रिवेन्द्रम के लिए स्थान टीएनएसआरएलएम, चेन्नई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation