तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (टीएसएलपीआरबी) ने तेलंगाना स्टेट पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उक्त परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को आयोजित किया जाना निर्धारित है.
उल्लेखनीय है की तेलंगाना पुलिस बोर्ड ने इस साल के शुरू में तेलंगाना में कांस्टेबल के 9281 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया था. इन पदों के लिए आवेदन 11 जनवरी 2016 से 04 फरवरी 2016 तक 10 + 2 पास उम्मीदवारों से आमंत्रित किया गया था. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते है.
परीक्षा स्वरुप: उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहाँ परीक्षा से जुड़े स्वरुप और दिशा-निर्देश दे रहे है जो की उन्हें परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी. तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा 2016 के पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा होगी जो की वस्तुनिष्ठ स्वरुप पर आधारित होगी. इसके लिए कुल 200 प्रश्न होंगे जो की इंटर 10+2 स्तर पर आधारित होगी.
परीक्षा में जो विषय होंगे उनमें शामिल है-अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संस्कृति और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व, तर्क / मानसिक क्षमता का टेस्ट और वर्तमान घटनाक्रम आदि. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation